CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को कांग्रेस (Congress) ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. पार्टी आलाकमान की ओर से जारी एक नोटिस में उन्हें रायबरेली (Rae Bareli) लोकसभा सीट का सीनियर ऑब्जर्वर (Senior Observer) बनाया गया. इसकी जानकारी बघेल ने अपने एक्स अकाउंट (X Account) पर पार्टी की ओर से जारी लेटर को पोस्ट करते हुए दिया. बता दें कि कांग्रेस की ओर से रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं अमेठी से केएल शर्मा चुनावी मैदान में है.
ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Election: तीसरे चरण के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की Press Conference, सुरक्षा को लेकर किए गए हैं ये खास इंतजाम
इस सीट से चुनावी मैदान में है बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे है. भूपेश बघेल को कांग्रेस का बड़ा और कद्दावर नेता माना जाता है. शायद यही वजह है कि पार्टी ने उनके ऊपर भरोसा जताते हुए उन्हें सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है. इस सीट पर चुनाव हो चुका है. अब 4 जून को पता चलेगा कि वह सांसद बनते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें :- फिर विवाद में फंसे राहुल गांधी, देशभर के 181 शिक्षाविदों ने पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग, जानें पूरा मामला