Bhilai Fire: भिलाई के गैराज में लगी भीषण आग, 6 कार जलकर खाक, कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने पाया काबू

Bhilai Garage Fire: भिलाई के गैराज में भीषण आग लग गई. इस आगजनी में गैराज के साने खड़ी 6 कार जलकर खाक हो गई. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bhilai Fire: गैराज के सामने खड़ी 6 कारें जलकर खाक हो गईं.

Bhilai Garage Fire: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भिलाई (Bhilai) के सेक्टर 10B मार्केट में स्थित कार गैराज में भीषण आग लग गई. इस आगजनी में गैराज के सामने खड़ी 6 कार जलकर खाक हो गई. आस पास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी जिसके कारण सफल नहीं हो सके. जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. 

भिलाई के गैराज में भीषण आग

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई के सेक्टर 10B मार्केट में स्थित कार गैराज में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि गैरेज के सामने खड़ी 6 कारें भी जलकर खाक हो गईं. इधर, सूचना मिलते ही 2 दमकल टीमें और 3 दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद उस आग पर काबू पाया गया. 

Advertisement

दमकल कर्मियों की तत्परता से आग पर पाया गया काबू

बता दें कि दमकल टीमों ने आग को आस-पास की दुकानों और कारों तक फैलने से रोका. आग लगने का कारण अज्ञात है.  फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. 

Advertisement

6 कारें जलकर खाक हो गईं

बताया जा रहा है कि किसी वजह से अचानक से कार गैराज में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि तुरंत विकराल रूप ले लिया और गैराज के सामने खड़ी कार धु धु करके जलनी शुरू हो गई. 

Advertisement

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल चुनाव को लेकर हाई कोर्ट सख्त, BCI को लगाई फटकार, दिए ये निर्देश

Topics mentioned in this article