
Students Faints In School: बेमेतरा जिले में बुधवार को एक स्कूल में रोजाना की तरह पहुंची तीन छात्राएं एक-एक करके बेसुध हो गईं. बेसुध हुईं तीनों छात्राएं अजीबोगरीब हरकत करते हुए चीखने-चिल्लाने लगी और फिर बेहोश हो गई. स्कूल में छात्राओं के बेहोश होने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई, जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री के सामने बीजेपी नेता को घसीट कर ले गई पुलिस, सीएम के काफिले में हुई घोर बेइज्जती!
स्कूल पहुंचते ही अजीबोगरीब हरकत करने लगी छात्राएं
रिपोर्ट के मुताबिक मामला शासकीय हाई स्कूल तोरा (अंधियारखोर) का है, जहां सुबह पहुंची एक छात्रा स्कूल पहुंचने के साथ ही अजीबोगरीब हरकत करने लगी. छात्रा कभी चीखती तो कभी हंसने लगती और फिर हाथ पैर को पटकने लगती थी. छात्रा की हरकतों को देखकर स्कूल की तीन अन्य छात्राएं भी वैसी ही हरकत करने लगी और फिर तीनों बेहोश हो गई.
स्टूडेंट्स की बेहोशी की सूचना पर पहुंची चिरायु की टीम
तीन छात्राओं की अजीबोगरीब हरकत और उनके बेहोश होने की सूचना पर स्कूल प्रबंधन की ओर तत्काल इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई, जिसके बाद चिरायु की टीम को मौके पर पहुंची और बेहोश हुईं सभी छात्रों के हेल्थ चेकअप के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया.
ये भी पढ़ें-गजब फर्जीवाड़ाः जिंदा लोगों को कागज़ों में मृत दिखाकर जालसाजों ने निकाल लिए लाखों, खुली पोल तो मचा हड़कंप
प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर्स ने छात्रों को दी छुट्टी
बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट की गईं तीनों स्कूली छात्राओं का हेल्थ चेकअप किया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर्स की टीम ने तीनों छात्रों का ब्लड सैंपल भी लिया. बताया गया कि जांच रिपोर्ट में सभी छात्राओं की रिपोर्ट नॉर्मल आई है. डॉक्टर ने रिपोर्ट के आधारर पर सभी छात्रों को अस्पताल से घर भेज दिया.
तोरा गांव जाएगी टीम, वजागरुकता अभियान चलाएगी
शासकीय हाई स्कूल तोरा (अंधियारखोर) में बेहोश हुई छात्राएं ग्राम तोरा की ही रहने वाली हैं. जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग व स्कूल प्रबंधन की टीम को गांव भेजा जाएगा और वहां की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया जाएगा. ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एम. रजा ने बताया कि छात्राओं का व्यवहार असहज था.