Suspend: नगर पंचायत के CMO सस्पेंड, इस लापरवाही पर सरकार ने कर दी बड़ी कार्रवाई 

CMO Suspend: छत्तीसगढ़ की एक नगर पंचायत के सीएमओ पर बड़ी कार्रवाई हुई है. विभाग ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. आइए जानते हैं इसके पीछे आखिर क्या वजह है ?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Nagar Panchayat CMO Suspend: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर है. यहां की भिभोरि  नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO) सस्पेंड हो गए हैं. उनकी लापरवाही के कारण विभाग ने ये कड़ा एक्शन लिया है. सीएमओ के निलंबन का आदेश जारी होते ही हड़कंप मच गया है. 

सख्ती बरत रहा है विभाग 

प्रदेश में इन दिनों सुराज अभियान कार्यक्रम चल रहा है. इस दौरान गांव से लेकर जिले तक के अफसरों के कामों पर सरकार की नजर है. जिनके खिलाफ शिकायत मिल रही है उन पर कार्रवाई हो रही है. एक कार्रवाई बेमेतरा जिले में भी हुई है. यहां भिभोरि नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. संचानालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर की ओर से इसके लिए एक आदेश भी जारी हो गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें 

बताया जा रहा है कि सीएमओ 

विभागीय कार्य में रुचि नहीं ले रहे थे. इसकी शिकायत बार-बार उच्चस्तर तक पहुंच रही थी. ऐसे में विभाग ने इस बार कड़ा एक्शन ले लिया और सीएमओ के निलंबन का आदेश जारी कर दिया. निलंबन अवधि में इनका ट्रांसफर दुर्ग के संयुक्त संचालनालय में किया गया है. विष्णु सरकार लापरवाह और भ्रष्ट अफसरों पर लगातार सख्ती बरत रही है. बुधवार को बलौदाबाजार , महासमुंद और राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले में भी कार्रवाई हुई है. यहां अवैध शराब के मामले में तीन सर्किल अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था. विभाग के 6 वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब-तलब किया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें ... तो पाकिस्तान में ये स्थिति नहीं होती, शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने दिया बड़ा बयान

ये भी पढ़ें ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में मचा दी जबरदस्त खलबली, घबराए PM शहबाज शरीफ बोले- खून की हर...

Topics mentioned in this article