Bastar Olympic 2025: देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग होगा बस्तर, अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान

Bastar Olympic 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम के मंच से ऐलान किया कि साल 2030 तक बस्तर के सभी सात जिले देश के सबसे ज्यादा विकसित आदिवासी जिलों के रूप में पहचान स्थापित करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bastar Olympic Closing Ceremony : बस्तर ओलंपिक 2025 का शनिवार को समापन हो गया. जगदलपुर के इंदिरा स्टेडियम में शनिवार को समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने बस्तर के लोगों से इस मौके पर कई वादे किए. अमित शाह ने बस्तर के लोगों से वादा किया है कि बस्तर संभाग देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनेगा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम के मंच से ऐलान किया कि साल 2030 तक बस्तर के सभी सात जिले देश के सबसे ज्यादा विकसित आदिवासी जिलों के रूप में पहचान स्थापित करेंगे. बस्तर संभाग भी देश का सबसे ज्यादा विकसित आदिवासी संभाग होगा. केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि बस्तर के हर गांव से सड़क की कनेक्टिविटी होगी.

इन सुविधाओं से लैस होगा बस्तर

अमित शाह ने कहा मार्च 2026 तक देश से नक्सल समस्या का समाधान तो होगा ही, लेकिन हम यही नहीं रुकने वाले हैं. बस्तर अब विकास की नई गाथा लिखेगा. बस्तर के हर गांव में कम से कम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होगा. हर गांव में प्राथमिक स्कूल हो और बैंकिंग की सेवाएं भी 5 किलोमीटर के दायरे में हो. इसको सुनिश्चित करने का काम सरकार करेगी. अमित शाह ने कहा कि मैं अगली बार भी बस्तर ओलंपिक के कार्यक्रम में शामिल होगा और यहां की प्रतिभाएं विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाए इसके लिए सरकार काम करेगी.

यह भी पढ़ें- एमपी में बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर लग सकता है महंगाई का झटका, इतने प्रतिशत बढ़ सकती है कीमत

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को पहचाने के लिए केंद्रीय टीम के अधिकारी बस्तर आए हैं. यहां की प्रतिभाओं को वह चयनित कर प्रशिक्षित करेंगे. बस्तर की प्रतिभाएं आने वाले दिनों में होने वाले ओलंपिक में हिस्सा लें और बस्तर का नाम पूरे विश्व में रोशन करें, यही हमारी सोच है. 

यह भी पढ़ें-  टीटी ने टिकट मांगा, तो बिना टिकट यात्रा कर रहे GRP जवान ने जबड़ा तोड़ दिया; कामायनी एक्सप्रेस में हड़कंप

Advertisement

Topics mentioned in this article