9 माह की बच्ची ने खिलौना समझकर करैत सांप को काटा, फिर तड़प-तड़प कर सांप ने तोड़ा दम

बच्ची ने खेलते-खेलते अचानक दरवाजे के पीछे छिपे एक करैत सांप को देखा, जिसे खिलौना समझ कर बच्ची ने उसे पकड़ कर बीच से काटना शुरू कर दिया, बच्ची ने साँप को इस कदर काटा की साँप की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें 9 माह की बच्ची  ने जहरीले करैत सांप को ऐसा काटा कि सांप की ही मौत हो गई.वहीं, बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है. मामला बस्तर जिले के परपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोयनार गांव का है.

इस गांव में रहने वाले पप्पू कश्यप की  9 माह की बेटी मानवी अपनी मां दीपिका के साथ घर में थी. इसी दौरान बच्ची की मां कुछ देर के लिए  कुछ काम से घर से बाहर गई और परिवार के अन्य लोग खेत गए हुए थे. लिहाजा, मां ने मानवी को बाहर न जाए, इसलिए कमरे में ही खेलने के लिए छोड़ दिया. इस बीच बच्ची ने खेलते-खेलते अचानक दरवाजे के पीछे छिपे एक करैत सांप को देखा, जिसे खिलौना समझ कर बच्ची ने उसे पकड़ कर बीच से काटना शुरू कर दिया, बच्ची ने साँप को इस कदर काटा की साँप की मौत हो गई.

Advertisement

बच्ची पुरी तरह सुरक्षित

कुछ देर के बाद मां ने मरे हुए सांप को देखा और पास में बच्ची को देख अपने घरवालों  को इसकी सूचना दी,  जिसके बाद बच्ची को तुरंत डिमरापाल सरकारी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि,  इलाज के दौरान बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित पाई गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें- भिलाई स्टील प्लांट के डस्ट कैचर यूनिट में जोरदार ब्लास्ट, आधीरात धमाका होते ही मचा हड़कंप

 पूरे बस्तर में बना चर्चा का विषय

डिमरापाल अस्पताल के अधीक्षक टिंकू सिन्हा ने बताया कि बच्चों के परिजनों ने बीते बुधवार 13 अगस्त को बच्ची को अस्पताल लाया था, जिसके बाद पूरे 24 घंटे तक बच्ची को ऑब्जर्वेशन में रखा गया. इस दौरान मेडिकल जांच में बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ पाई गई. इसके बाद बच्ची  को डिस्चार्ज कर दिया गया. खुद अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि इस तरह का यह पहला मामला है, जब एक 9 माह की बच्ची के सांप को काटने से सांप की ही मौत हो गई और बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित पाई गई. इस तरह का अजीबो गरीब मामला पूरे बस्तर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मंत्री मंडल विस्तार पर आया बड़ा अपडेट, विदेश दौरे से पहले सीएम साय ने कही ये बात 

Topics mentioned in this article