Naxal News: नक्सलवाद के खात्मे के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू की बड़ी पहल, अब नक्सली ही बताएंगे कैसे खत्म होगी समस्या

Nasxalite in Chhattisgarh: शर्मा ने बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में संवाददाताओं से कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि वार्ता के सारे रास्ते खुले हैं और इसके लिए भाजपा सरकार नियद नेल्लानार (आपका अच्छा गांव) नामक योजना चलाई है. वह गांवों में सड़क, स्वास्थ्य, पानी की सुविधा प्रारम्भ कर समानता और विकास का एक वातावरण तैयार कर रही है. यह बात भटके हुए युवा समझ रहे हैं. इसलिए हम उन्हीं से पूछ रहे हैं कि उनके पुनर्वास की नीति क्या होनी चाहिए, ताकि वे मुख्यधारा से जुड़कर प्रदेश और देश की विकास में भागीदारी कर सके.

Advertisement
Read Time: 4 mins
जगदलपुर:

Naxal in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जारी एक्शन के बीच सरकार ने इस समस्या के शांतिपूर्ण हल के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. इसके लिए प्रदेश के गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) ने बाकायदा नक्सलियों से इस समस्या के हल के लिए सुझाव मांगे गए हैं. सरकार की ओर से बाकायदा एक स्प्रेडशीट के साथ जीमेल आईडी भी जारी की गई है, जिसके जरिए नक्सली ये बता सकेंगे कि वह किन शर्तों के साथ समस्या का हल चाहते हैं.

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बुधवार को राज्य सरकार की नई पुनर्वास नीति का मसौदा तैयार करने के लिए माओवादियों से सुझाव मांगा. गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे शर्मा ने नक्सलियों से आत्मसमर्पण की अपील करते हुए उनसे पूछा कि वे स्वयं बताएं कि उनकी पुनर्वास नीति क्या होनी चाहिए.

शर्मा ने बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में संवाददाताओं से कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि वार्ता के सारे रास्ते खुले हैं और इसके लिए भाजपा सरकार नियद नेल्लानार (आपका अच्छा गांव) नामक योजना चलाई है. वह गांवों में सड़क, स्वास्थ्य, पानी की सुविधा प्रारम्भ कर समानता और विकास का एक वातावरण तैयार कर रही है. यह बात भटके हुए युवा समझ रहे हैं. इसलिए हम उन्हीं से पूछ रहे हैं कि उनके पुनर्वास की नीति क्या होनी चाहिए, ताकि वे मुख्यधारा से जुड़कर प्रदेश और देश की विकास में भागीदारी कर सके.

उन्होंने कहा कि आप और समाज नक्सलवाद की इस समस्या के हल के लिए समर्थ हैं. सरकार खुद मानती है कि अभियान मुख्य विषय नहीं है और यह तो सरकार के प्रयास का बहुत छोटा सा हिस्सा है. सरकार का मुख्य प्रयास प्रभावित क्षेत्रों तथा आदिवासी क्षेत्रों में सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास के कार्य करना है. साथ ही साथ जो युवा नक्सली विचारधारा छोड़कर आए हैं, सरकार उनके लिए कार्य कर रही है. वह उनके सर्वांगीण विकास की योजना आगे बढ़ा रही है.

ये भी पढ़ें- मतगणना से पहले ही वोट प्रतिशत में अंतर का मुद्दा गरमाया, कमलनाथ ने पूछा 1.07 करोड़ मतों की वृद्धि कैसे हो गई?

शर्मा ने नक्सली नेताओं से पूछा है कि चीन जैसे देशों में भी माओवाद है, लेकिन वहां सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक और व्यक्तिगत स्वतंत्रता शून्य है, क्या वे ऐसा राज्य चाहते हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पुनर्वास नीति बहुत ही अच्छी है. इसे बेहतर बनाने के लिए वह किसी भी राज्य में जाकर अध्ययन करने को तैयार हैं. लेकिन मुख्य विषय यह है कि न अधिकारियों को समर्पण करना है, न पत्रकारों को, न शासन में बैठे लोगों को और न आमजनों को. समर्पण माओवादियों को करना है और यह पहल उन्हीं के लिए है. ऐसे में वे खुद बताएं कि उनके पुनर्वास की नीति क्या होनी चाहिए. गृह मंत्री ने इस अवसर पर राज्य में नई पुनर्वास नीति पर सुझाव लेने के लिए एक ई-मेल आईडी और गूगल फॉर्म भी जारी किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP News: बैतूल में प्यास से सूखे कंठ, 6 करोड़ रुपये खर्च फिर भी फिल्टर प्लांट से शहर तक नहीं पहुंचा पानी

Advertisement