खौफ का अंत! रुपेश के साथ इन खूंखार नक्सलियों ने भी डाले हैं हथियार, 9 करोड़ 18 लाख का है इनाम, देखें नाम  

Naxalites Surrdender:बस्तर में शुक्रवार को देश का सबसे बड़ा नक्सल सरेंडर हुआ है. रुपेश के साथ कई बड़े नक्सलियों ने भी हथियार डाले हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को नक्सलियों का बहुत बड़ा सरेंडर हुआ है. इसमें सेंट्रल कमेटी के मेंबर रुपेश से लेकर निचले कैडर के 210 नक्सली शामिल हैं. जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है उन पर कुल 9 करोड़ 18 लाख रुपये का इनाम घोषित है. सरेंडर कर चुके नक्सलियों क सूची पुलिस ने जारी कर दी है. 

इन खूंखार नक्सलियों ने डाले है हथियार 

40 लाख के इनामी सेंट्रल कमेटी मेम्बर सतीश उर्फ रूपेश सहित इलाके के खूंखार इनामी नक्सलियों ने हथियार डाले हैं.रुपेश के अलावा  सीसीएम सतीश, SZCM भास्कर मांडवी, रनता ध्रुव, धन्नू वेट्टी उर्फ संतू, DKSZC राजू सलाम, RCM रतन ऐलम, मीना कोरसा , लखन कवासी, जैनु माड़वी, DVCM प्रसाद तारम, हिरालाल कोमरा, नंदे, नरिंग नेताम, मंगतू गोटा, बुधराम पोड़ियामी, भास्कर, मासो सहित 2010 नक्सली शामिल हैं.  

25-25 लाख रुपये के इनामी, 5 हार्डकोर नक्सली,10-10 लाख के तीन, 8-8 लाख के 50 नक्सली,  पांच-पांच लाख के 43 ,  एक एक लाख रुपये के 108 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर किया है. 

इन हथियारों के साथ सरेंडर 

Ak 47 राइफल 19, इंसास राइफल 23,इंसास एलएमजी राइफल 1,एसएलआर राइफल 17,कार्बाइन 4,बीजीएल लांचर 11, 12 बोर सिंगल शॉट 41 और पिस्टल के साथ सरेंडर किया है. 

Advertisement

इलाके में था इनका खौफ 

इन नक्सलियों ने इलाके में आतंक मचाकर रखा हुआ था. अबूझमाड़ के इलाके में कई सालों से इन नक्सलियों की ही सरकार चलती थी. अब इनके सरेंडर से माड़ के इलाके में खौफ का अंत हुआ है. 

ये भी पढे़ं नक्सली रुपेश बोला- साथियों के सुरक्षा की है चिंता, बसवराजू की बात मान लेते तो नहीं होता बड़ा नुकसान 

Advertisement

सरेंडर करने कार में बैठकर पहुंचा एक करोड़ का इनामी नक्सली रुपेश, 210 साथियों संग CM साय के सामने डाल दिए हथियार

Topics mentioned in this article