Balrampur Road Accident: बेकाबू होकर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो घुसा तालाब में, 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

Road Accident Death: बलरामपुर में देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया. बताया गया कि एक स्कॉर्पियो कार बेकाबू होकर सीधा तालाब में चली गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद गाड़ी को निकाला

Balrampur Accident News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर (Balrampur) जिले में एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ. जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ा बगीचा मुख्य मार्ग पर देर रात यह हादसा हुआ. कुसमी से सूरजपुर (Surajpur) जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पानी से भरे डबरी में जा घुसी. इस हादसे में एक बच्ची और एक महिला समेत 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि, चालक की हालत गंभीर बनी हुई है.

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, बीते देर रात को यह भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां मृतक महिला शिक्षक थी और गाड़ी बुक करके सूरजपुर जा रही थी. इस दौरान गाड़ी में अन्य लोग भी सवार हो गए. रास्ते में खाना-पीना खाने के बाद यह लोग सूरजपुर जा रहे थे. तभी, राजपुर के करीब बूढ़ा बगीचा के पास तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में जाकर डबरी में घुस गई. स्थानीय लोगों ने चालक को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है. जबकि गाड़ी में सवार अन्य सभी की मौके पर ही मौत हो गई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Cyber Fraud Case: विदेश से Telegram की मदद से ठगी कर रहे थे आरोपी, ऐसे बना रहे थे लोगों को अपना शिकार

Advertisement

डेढ़ घंटे बाद बाहर निकली गाड़ी

स्कॉर्पियो वाहन में कुल सात लोग सवार थे, जो खाना-पीना खाने के बाद सूरजपुर के लिए निकले थे. हादसा की सूचना तत्काल लोगों ने राजपुर पुलिस टीम को दी. सूचना के तत्काल बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत करने के बाद, लगभग डेढ़ घंटे बाद जेसीबी की मदद से वाहन को बाहर निकाला गया. लेकिन, गाड़ी जैसे ही बाहर निकली उसमें से एक के बाद एक लाशें बाहर गिरने लगी. गाड़ी जब डबरी में घुसी, तो पलट गई थी और सेंसर होने के कारण लॉक हो गई थी. किसी को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और सभी की उसके अंदर ही मौत हो गई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Rewa Gangrape Case: भैरव बाबा मंदिर में हुए सामूहिक दुष्कर्म को लेकर कांग्रेस ने किया रीवा बंद, जानें-क्या था पूरा मामला