Chhattisgarh News: डीजल चोरी के आरोप में मशीन ऑपरेटर को बांधकर पीटा, चार आरोपी गिरफ्तार

Balrampur Crime News: पुलिस का कहना है कि मारपीट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक पत्थर की खदान में काम करने वाले एक एक्सकेवेटर मशीन ऑपरेटर को सात लोगों ने डीजल चोरी के आरोप में अर्ध नग्न करके बांधा और फिर बेरहमी से मारपीट की. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति अंत:वस्त्र पहने हुए दिख रहा है और उसके हाथ-पैर बंधे हुए हैं. इस दौरान कुछ लोग उसे लात-घूंसे मार रहे हैं.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारपीट की यह घटना चार नवंबर को बरियो पुलिस चौकी इलाके के भिलाईखुर्द गांव में हुई और इस सिलसिले में शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि इलाके के बघिमा गांव निवासी विनोद सारथी (25) ने अपनी शिकायत में बताया कि वह पिछले तीन साल से भिलाईखुर्द में लालू की पत्थर यूनिट में पोकलेन मशीन ऑपरेटर के तौर पर काम कर रहा है. चार नवंबर की सुबह वह अपने काम पर गया था तो दोपहर करीब 11 बजे अन्य क्रशर यूनिट का अकाउंटेंट संजय प्रधान अपने साथियों रविशंकर, जेपी यादव, मोनू दास, रामलाल, दीपक अग्रवाल और एक और व्यक्ति के साथ वहां आया. उसने उस पर डीजल चोरी का आरोप लगाकर गाली-गलौज की फिर पीटना शुरू कर दिया.  

विनोद ने बताया कि आरोपियों ने उसे अर्ध नग्न कर दिया और एक कमरे के भीतर उसके हाथ-पैर स्कार्फ से बांधकर मुक्कों और लातों से जमकर पीटा. उसका आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथी वरुण शर्मा को भी नग्न करके पीटा। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है, अन्य अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.  

ये भी पढ़ें...

Kaal Bhairav Jayanti 2025: 11 या 12 कब है भैरव अष्टमी, जानिए काल भैरव जयंती की सही तिथि, मुहूर्त और पूजा-विधि

Advertisement

पान खाने के लिए रुके किसान को लगा लाखों का चूना, घर पहुंचकर कर बाइक की डिक्की खोली तो उड़ गए होश

Congress Training Camp: सत्ता सुख... क्या इसलिए ही कांग्रेस को आई पचमढ़ी की याद, जानिए क्या है 90 के दशक का 'सायासी गुडलक'

Advertisement

भाई ने किया दुष्कर्म... गर्भवती होने पर पीड़िता का खुलासा, परिजनों के पैरों तले खिसक गई जमीन, जानें मामला

Topics mentioned in this article