Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बाघ देखा गया है.वन विभाग को जानवर के फुट प्रिंट भी मिले हैं. बाघ की सूचना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है.ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.
ग्रामीणों ने किया ये दावा
दरअसल बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र में लगातार देखा जा रहा बाघ देखा जा रहा है. इस इलाके में बार-बार बाघ दिखाई देने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. ग्रामीणों ने दावा किया कि बभनी गांव में लगातार बाघ देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें MP: अनोखी परंपरा! मन्नत मांगने वालों को रौंदते हुए निकला गायों का झुंड,फिर हुआ ऐसा कि देखते ही रह गए लोग
जांच करेगा विभाग
इधर वन विभाग की टीम भी अलर्ट मोड पर है.इलाके के ग्रामीणों के लिए है अलर्ट जारी कर दिया है.वन विभाग के अफसरों ने बताया कि इलाके में मिले फुट प्रिंट की जांच एक्सपर्ट से कराई जा रही है. इसके बाद ही बाघ की इस इलाके में मौजूदगी स्पष्ट हो पाएगी. सुरक्षा के लिहाज से ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें स्थापना दिवस : 11 हजार दीयों से जगमग हो उठा एकात्म पथ, रंग-बिरंगी आतिशबाजी से आसमान हुआ रंगीन