फरार आरोपियों की सूचना दो और नगद इनाम पाओ, पुलिस ने जारी की सूची, देखें पूरी डिटेल 

CG News: बलौदा बाजार जिले की पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए उद्घोषणा जारी की है.अपराधियों की लिस्ट जारी कर पुलिस ने कहा है कि सूचना देने वालों को इनाम मिलेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के थाना पलारी में दर्ज गंभीर आपराधिक मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बलौदा बाजार पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सख्त रुख अपनाया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना पलारी अंतर्गत विभिन्न 11 मामलों में उद्घोषणा जारी की गई है.

इसमें आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले व्यक्ति को 3,000 रुपए की नगद पुरस्कार राशि देने की घोषणा की गई है. साथ ही सूचनादाता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी.

गंभीर धाराओं में दर्ज हैं केस

जारी आदेश के अनुसार, उद्घोषणा उन मामलों पर केंद्रित है जिनमें आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, धोखाधड़ी, बलवा, छेड़छाड़ और एससी/एसटी एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है. इन मामलों में कुल 11 अलग-अलग प्रकरणों में आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनमें से कुछ पर IPC की धारा 324, 307, 457, 380, 379, 323, 294, 506, 34, 411, बीएनएस की धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) के साथ 3(2)(5) एससी-एसटी एक्ट, 34(2), 36, 59 (क), 41, 42 आबकारी एक्ट और 4 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें 

सूचना देने वालों को मिलेगा पुरस्कार

प्रत्येक फरार आरोपी के खिलाफ निर्धारित रूप से 3,000 रुपए की नगद पुरस्कार राशि तय की गई है. इस क्रम में जो भी व्यक्ति इन फरार आरोपियों के संबंध में कोई उपयोगी और युक्तियुक्त सूचना देगा, जिससे उनकी विधिपूर्वक गिरफ्तारी संभव हो सके, उसे यह इनाम दिया जाएगा. साथ ही पुलिस विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी, जिससे उसकी सुरक्षा और निजता बनी रहे.

Advertisement
फरार आरोपियों के संबंध में जानकारी देने के लिए बलौदा बाजार पुलिस ने दो मोबाइल नंबर 94791-90629 और 94791-91059 जारी किए हैं. इन पर नागरिक किसी भी समय आवश्यक सूचना दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें आज फिर ढेर हो सकते हैं बड़े नक्सली, जवानों ने नेशनल पार्क में घेरा, चल रही है भीषण मुठभेड़

पुलिस ने जारी की आरोपियों की सूची

जिन आरोपियों के खिलाफ उद्घोषणा की गई है, उनमें रविशंकर पिता राम दास चतुर्वेदी निवासी ग्राम सुंदरी, टिकेश्वर देवांगन पिता रामसाय 22 वर्ष निवासी 03 भिलाई दुर्ग, शिवकुमार, शिवा और शिवकुमार पिता भागबली टंडन निवासी बिनौरी, टिकेश्वर पिता रामसघन देवांगन निवासी रामपुर, सार्जन पिता सदाराम जोशी, चंद्रमणि पिता रामखिलावन जांगड़े निवासी साकीनान, सरगांव मुंगेली, विशाल त्यागी पिता स्व. लोकेश त्यागी निवासी महात्मागांधी वार्ड कैंप 2 जगदंबा शेफ के पीछे भिलाई, दुर्ग, रेशम ध्रुव निवासी ओडान, राजू उर्फ कुलेश्वर ध्रुव पिता स्व. शंकरलाल ध्रुव, निवासी कोसमंदी, परदेशनीन बाई यादव पति सुकालू यादव, सुकालू यादव पिता फूस सिंह निवासी पठारीडीह हैं.  ये सभी आरोपी पलारी थाने के अंतर्गत पंजीबद्ध विभिन्न अपराधों में शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलियों को दी बड़ी गारंटी, कहा- 120 दिन के अंदर कर देंगे पुर्नवास, सम्मानजनक जीवन मिलेगा

Advertisement

Topics mentioned in this article