किसी से कहा 'मां बीमार है, पिता के एक्सीडेंट के नाम पर किसी को लगाया चूना, फरार मौलवी को पकड़ने में अब छूट रहा पसीना

Maulvi Duped 40 Lakhs: शातिर मौलवी ने कभी मां की बीमारी, तो कभी पिता के एक्सीडेंट के बहाने लोगों से पैसे उधार लिए, लेकिन वापस नहीं लौटाए. भाई को चुनाव लड़ाने और ईंट भट्ठा खुलवाने का झांसा देकर ग्रामीणों को चूना लगाने वाले आरोपी मौलवी को पीड़ितों ने जल्द पकड़ने की मांग की है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Maulvi duped 40 lakhs to villagers of Balodabazar

40 Lakh Fraud: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में एक मौलवी द्वारा ग्रामीणों को ठगने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पिछले 10 वर्षों तक लोगों का भरोसा जीतकर चूना लगाने वाला आरोपी मौलवी अभी फरार है. मौलवी के भरोसे में 40 लाख रुपए गंवाने वाले 40 से अधिक पीड़ितों ने अब मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है. 

शातिर मौलवी ने कभी मां की बीमारी, तो कभी पिता के एक्सीडेंट के बहाने लोगों से पैसे उधार लिए, लेकिन वापस नहीं लौटाए. भाई को चुनाव लड़ाने और ईंट भट्ठा खुलवाने का झांसा देकर ग्रामीणों को चूना लगाने वाले आरोपी मौलवी को पीड़ितों ने जल्द पकड़ने की मांग की है. 

Viral Video: मां से हाथ छुड़ाकर कुएं में गिरा मासूम, सुरक्षित निकाले गए बच्चे के शरीर पर नहीं मिला चोट का एक निशान

मस्जिद में पढ़ाने वाले मौलवी ने की 40 लाख रुपए की ठगी

रिपोर्ट के मुताबिक मामला कारहीबाजार पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिटकुली का है, कोरबा जिले के पाली क्षेत्र निवासी आरोपी मौलवी की पहचान मिर्जा जलील बेग के रूप में हुई है. ग्राम बिटकुली में स्थित मस्जिद में पिछले 10 वर्षों से बच्चों को पढ़ाने वाले मौलवी पर आरोप हैं कि उसने गांव वालों से दोस्ती कर और उनका भरोसा जीतकर उन्हें चूना लगाया.

गांव में मौलवी बनकर कमाया भरोसा, फिर शुरू की ठगी

गांववालों ने बताया कि मिर्जा जलील बेग बीते 10 सालों से बिटकुली में मौलवी के रूप में रह रहा था. वह बच्चों को धार्मिक शिक्षा देता था और इस दौरान उसने महिलाओं के समूहों और ग्रामीणों के बीच अच्छी पकड़ बना लिया. इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसने अलग-अलग बहानों से ग्रामीणों से लाखों रुपए उधार पर ले लिया और फिर गायब हो गया.

Advertisement

Live-In Couple Arrested: शौक बड़ी चीज है! रेकी कर लिव-इन कपल चुराते थे कार, चोरी करते कैमरे में नजर आए लवबर्ड्स

ठगी के शिकार हुए गांववालों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने जांच का आश्वासन दिया है. एसपी ने 40 लाख रुपए की ठगी के मामले में आरोपी मौलवी पर लगे आरोपों की जांच करने की बात कही है. ग्रामीणों ने आरोपी मौलवी को जल्द पकड़े की मांग की है.

महिला समूहों ने लोन लेकर मौलवी को दिया पैसा उधार

गांव की कौशल्या ध्रुव ने बताया कि उसने महिला समूह के माध्यम से बैंक से 2 लाख का लोन लिया था और सारे पैसे उसने मौलवी को उधार में दे दिया और ब्याज भी वही चुकाने वाला था, लेकिन वह रकम लेकर वह फरार हो गया. पीड़ित गुलशन बानो, निर्मला ध्रुव और ईश्वरी ध्रुव समेत कई महिलाओं को भी मौलवी ने नए-नए बहाने बनाकर ठगी का शिकार बनाया.

रिलेटिव का जेवर गिरवी रखवा पैसा लेकर हुआ गायब

राबिया ने बताया कि आरोपी उसकी मौसी का बेटा है. उसने चूड़ी बेचकर कमाई की रकम, सोने-चांदी के जेवर गिरवी रखकर करीब 2 लाख रुपए जुटाकर मौलवी को दिए थे, राबिया के मुताबिक मौलवी ने ईंट-भट्ठा खोलने के नाम पर पैसा उधार लिया, लेकिन अब वह गायब हो गया है. उसके घर जाने पर मौलवी पैसा देने के नाम पर बहाना बना रहा है.

Advertisement

Scholarship Scam: इसलिए आपके खाते में नहीं आती स्कॉलरशिप? MP में सामने आया 76.25 लाख रुपए का छात्रवृत्ति घोटाला

गांववालों ने बताया कि आरोपी मौलवी मिर्जा जलील बेग बीते 10 सालों से बिटकुली में मौलवी था. इस दौरान उसने महिलाओं के समूहों और ग्रामीणों के बीच अच्छी पकड़ बना ली और उनके भरोसे का फायदा उठाकर नए-नए बहानों से ग्रामीणो से लाखों रुपए उधार पर लेकर गायब हो गया.

ईंट भट्ठा, ट्रैक्टर और चुनाव लड़ाई के नाम पर भी ठगी

पीड़ित ग्रामीण अरमान, अनिल और अमर सिंह पटेल ने बताया कि मिर्जा जलील बेग ने ईंट भट्ठा शुरू करने, ट्रैक्टर खरीदने और भाई के चुनाव-प्रचार के नाम पर लाखों रुपए उधार लिए, लेकिन वापस नहीं लौटाए. कुछ ने बताया कि मौलवी ने ट्रैक्टर और अपनी बेशकीमती वस्तुएं जैसे पत्नी के जेवर तक गिरवी रखकर मौलवी को पैसे दिए.

पुलिस ने आरोपी मौलवी पर कार्रवाई का दिलाया भरोसा

ठगी के शिकार हुए गांववालों की सामूहिक शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को जांच का आश्वासन दिया है. एसपी ने 40 लाख रुपए की ठगी के मामले में आरोपी मौलवी पर लगे आरोपी की जांच करने की बात कही है. ग्रामीणों ने एसपी को सौंपी शिकायत में आरोपी के जल्द पकड़े की मांग की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-PM आवास योजना के तहत बनने थे 6,379 मकान, जमीन पर सिर्फ 1,459, कहां गुम हो गए 4920 मकान?