Chhattigarh News: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में कबीर पंथ के सबसे बड़े धामों में से एक दामाखेड़ा कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा बलौदा बाजार का माहौल खराब हो गया है. यहां कबीर पंथ के सर्वोच्च गुरु प्रकाश मुनि नाम साहेब के बेटे उदीतमुनि नाम साहब पर हमला हुआ है. घटना की जानकारी होने के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री रह मंत्री विजय शर्मा, आईजी और एसपी सहित पुलिस बल मौके पहुंचे.
ये है मामला
बलौदा बाजार जिले में सिमगा थाना क्षेत्र के दामाखेड़ा के कबीर आश्रम के पास शुक्रवार की रात को पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद के बाद ग्रामीणों ने गुरु प्रकाश मुनि नाम साहेब के बेटे उदीतमुनि नाम साहब पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि आश्रम में ग्रामीणों ने पटाखा से आग लगाने की कोशिश की. जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो ग्रामीणों ने गुरु पुत्र पर हमला कर दिया.
इधर इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. सिमगा थाना पुलिस ने बयान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की. साथ ही 10 लोगों को हिरासत में लेकर कर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार प्रकाश मुनि जी की शिकायत पर पुलिस ने दामाखेड़ा के सरपंच पति सहित अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. वहीं 11 लोगों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ कर रही है वही घटना के बाद सरपंच पति फरार हो गया है. सरपंच पति पर पूर्व में भी संस्कृति विभाग द्वारा मेले के लिए दिए गए दस लाख रुपये गबन करने का आरोप लगा था. इस मामले में जनपद पंचायत सिमगा के तात्कालीन सीईओ और सरपंच सहित सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था. तब से विवाद की स्थिति बनी हुई थी.पुलिस ने घटना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का बल लगाया है.
संवेदनशील हुआ बलौदा बाजार
बलौदा बाजार जिले में कबीर पंथ को मानने वालों की बड़ी आबादी है. ऐसे में गुरु पुत्र के साथ हुई इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. वहीं पुलिस घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है. सिमगा थाना को हाई अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही जिले की पुलिस को भी मामले की गंभीरता को देखते हुए अलर्ट रहने कहा गया है.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के इस जिले में बाघ की दस्तक! फुट प्रिंट मिलते ही जारी हुआ अलर्ट
हुई थी आगजनी
सतनाम पंथ के सबसे बड़े धार्मिक स्थलों में से एक गिरौदपुरी धाम से लगे ग्राम महकोनी के अमरगुफा में धार्मिक प्रतीक चिन्ह जैतखाम काटे जाने के बाद समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई थी. जिसमें 12.53 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था, 200 से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हुए थे. 185 लोगों की मामले में गिरफ्तारी हुई है.
ये भी पढ़ें: स्थापना दिवस : 11 हजार दीयों से जगमग हो उठा एकात्म पथ, रंग-बिरंगी आतिशबाजी से आसमान हुआ रंगीन