छत्तीसगढ़ सरकार जहां अपने दो साल पूरे होने पर जश्न मना रही है, वहीं बलौदा बाजार के व्यापारी और आम जनता परेशान नजर आ रही है. पुलिस की कथित वसूली, अव्यवस्थित यातायात और बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर व्यापारियों का सब्र जवाब देने लगा है.
बलौदा बाजार जिला मुख्यालय के व्यापारियों ने मंत्री टंक राम वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि शहर में पुलिस और यातायात व्यवस्था के नाम पर लगातार चेकिंग से ग्राहक डर रहे हैं. व्यापारियों का आरोप है कि मोटरसाइकिल चालकों को रोककर अवैध वसूली की जा रही है, जिससे लोग बलौदा बाजार आने से कतरा रहे हैं. इसका सीधा असर व्यापार पर पड़ रहा है.
व्यापारियों ने शहर में आने वाले ग्राहकों के लिए समुचित पार्किंग व्यवस्था, पिंक महिला शौचालय और पुरुष शौचालय की मांग रखी है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जुगल किशोर भट्टर का कहना है कि बुनियादी सुविधाओं के अभाव में बाहरी ग्राहक बाजार में अधिक समय नहीं रुक पा रहे हैं, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है.
ज्ञापन में यह मांग भी की गई है कि दोपहर 2 से 3 बजे तक ट्रक और ट्रैक्टर को नो एंट्री में छूट दी जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले किसान खाद, सीमेंट और अन्य जरूरी सामान आसानी से खरीद सकें. मौजूदा व्यवस्था के कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसके साथ ही व्यापारियों ने भैसा पसरा क्षेत्र में बसे देवार डेरा को लेकर भी चिंता जताई है. व्यापारियों का आरोप है कि वहां से बाजार में लूटपाट, चाकूबाजी और अवैध शराब बिक्री जैसी घटनाएं हो रही हैं, जिससे पूरे बाजार में भय का माहौल बना हुआ है. हालांकि मंत्री टंक राम वर्मा ने व्यापारियों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है.
Read Also: मयंक सिंह कैसे बना छत्तीसगढ़ का डॉन, राजस्थान से 1700 KM दूर जाकर गैंगस्टर बनने की पूरी कहानी