
Baloda Bazar News: बलौदा बाजार जिले में हो रही लगातार चोरी से आम जन में दहशत का माहौल है। चोर लगातार पुलिस को चकमा देकर चोरी करने में सफल हो रहे हैं. इसके कारण पुलिस गश्त पर सवाल उठने लगे हैं. नया मामला सिमगा थाना क्षेत्र का है. जहां दो सोलर संयंत्रों से लाखों का सामान चोरी कर ली गई. इस मामले में अब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोलर पैनल, कॉपर वायर, केबल, अर्थ प्लेट समेत चोरी गया कई सामान बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने चार मोटरसाइकिल और उन औजारों को भी जब्त किए हैं, जिनका उपयोग चोरी में किया गया था.
बलौदा बाजार में सोलर संयंत्रों की चोरी
बताया जा रहा है कि पहला मामला 22 जुलाई की रात से 23 जुलाई की सुबह के बीच का है. वेरिएंट सोलर पार्क में कार्यरत प्रोजेक्ट मैनेजर दुर्गेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि फेंसिंग तार काटकर अंदर घुसे अज्ञात चोरों ने पावर सप्लाई में लगे डीसी केबल वायर, एल्युमिनियम केबल वायर, पांच सोलर पैनल और तीन लोहे के एंगल चोरी कर लिए. चोरी का अनुमानित मूल्य 2 लाख 88 हजार रुपये लगाया गया.
बदमाशों ने बाउंड्री तोड़ सोलर चुराया
वहीं दूसरा मामला 24 से 25 जुलाई की दरम्यानी रात का है. कृष्णा पावर एंड स्ट्रीप्थ संयंत्र से इनवर्टर केबल और 21 किलो वजनी कॉपर अर्थ प्लेट चोरी हुई. संयंत्र के इंचार्ज लक्ष्मण प्रसाद शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई. आरोपियों ने इस वारदात में बाउंड्री वॉल को तोड़कर अंदर प्रवेश किया था. इस चोरी का अनुमानित मूल्य 1 लाख 74 हजार रुपए बताया गया.
आठ आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दोनों मामलों की जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी और मुखबिर की सूचना के आधार पर हथबंद क्षेत्र के सुनील सांवरा 23 वर्ष, अजय उर्फ मनी 19 वर्ष, कार्तिक 18 वर्ष, सन्नी 19 वर्ष, विष्णु 19 वर्ष और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया. पूछताछ में सभी ने चोरी की बात कबूल कर ली है. पुलिस ने इनसे चोरी में प्रयुक्त चार मोटरसाइकिल, पेचकस, आरी ब्लेड और अन्य औजार भी जब्त कर लिए हैं. दोनों मामलों में चोरी गया कुल 4 लाख 62 हजार रुपये का सामान बरामद करने का पुलिस ने दावा किया है.
ये भी पढ़े: Krishna Janmashtami 2025: कब है कृष्ण जन्माष्टमी, यहां जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि और धार्मिक महत्व