विज्ञापन

बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा मौक़ा, ऑन रोल जॉब के कई कोर्स की मुफ्त में मिलेगी ट्रेनिंग, यहां जानें पूरी डिटेल 

Baloda bazar News छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा और बड़ा मौका है. ऑन रोल जॉब के लिए कई कोर्स की जल्द ही ट्रेनिंग मिलने वाली है.

बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा मौक़ा, ऑन रोल जॉब के कई कोर्स की मुफ्त में मिलेगी ट्रेनिंग, यहां जानें पूरी डिटेल 

Chhattisgarh: अगर आप पक्की नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इसकी तैयारी के लिए आपके पास सबसे बड़ा और सुनहरा मौक़ा है. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार (Balodabazar) जिले में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना  के तहत महिला और पुरुष प्रशिक्षणार्थियों को लाईवलीहुड कॉलेज सकरी (Livelihood College Sakri)में मुफ्त में ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए 30 जून तक आवेदन मांगे गए हैं. प्रशिक्षण के लिए इच्छुक युवक और युवतियां आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.

इसकी मिलेगी ट्रेनिंग 

कॉलेज में संचालित ऑन जॉब रोल जैसे असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, सेल्फ एम्प्लायड टेलर, रिटेल सेल्स एसोसिएट, कोरियर डिलिवरी एक्जीटीव, फिल्ड टेक्नीशियन अदर होम एम्पाईस, प्लम्बर जनरल असिस्टेंट, फिस सीड ग्रोवर, पेंटिंग हेल्पर, मैन्यूअल मेटल एआरसी वेल्डिंग, शील्डेड मेटल एआरसी वेल्डिंग वेल्डर, ब्यूटी थेरपी वर्जन 2, जनरल डयूटी असिस्टेंट, टेलेकॉम स्टोर प्रमोटर, सोलर पम्प टेक्नीशियन, मेसन जनरल, जूनियर सॉफ्टवेयर डेव्हलपर संबंधित कोर्स में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत पूरी तरह निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें विष्णु कैबिनेट में नए चेहरे की होगी एंट्री ! अचानक दिल्ली पहुंचे CM, नेताओं के साथ मीटिंग के बाद फैसला जल्द

ये कर सकते हैं आवेदन 

इन कोर्स की मुफ्त में ट्रेनिंग लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता 5वीं, 10वीं, 12वीं पास, आयु सीमा 18 से 45 वर्ष होना चाहिए. इच्छुक आवेदक जिला कौशल विकास प्राधिकरण बलौदा बाजार के संयुक्त जिला कार्यालय परिसर स्थित कक्ष नं. 70 में आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून 2024 है.  इस संबध में अधिक जानकारी फोन नं. 07727-299265 और मोबाईल नं. 78790 47558 पर ली जा सकती है. 

ये भी पढ़ें रसूखदार BCM खुलकर कर रहे इतने बड़े-बड़े भ्रष्टाचार !  लगे कई आरोप, अब महिलाएं खोलेंगी मोर्चा

ये भी पढ़ें फिर रोशन होगा बलौदाबाजार, तनाव दूर करने शहर भ्रमण पर निकले कलेक्टर-SSP, लोगों के बीच बैठ कही ये बात  

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
NIA Raid In CG: जवान की हत्या मामले में बड़ा एक्शन, निशाने पर 11 संदिग्ध, छापे में क्या मिला?
बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा मौक़ा, ऑन रोल जॉब के कई कोर्स की मुफ्त में मिलेगी ट्रेनिंग, यहां जानें पूरी डिटेल 
Raipur CM Vishnu Deo Sai is taking collectors Conference strict instructions given in many cases
Next Article
CG: कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में CM साय के कड़े तेवर! कई मामलों में दी सख्त हिदायद, बोले- भाषा का संयम चूका तो करूंगा कार्रवाई
Close