विज्ञापन

विष्णु कैबिनेट में नए चेहरे की होगी एंट्री ! अचानक दिल्ली पहुंचे CM, नेताओं के साथ मीटिंग के बाद फैसला जल्द

Vishnu Cabinet Minister:  छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय का अचानक दिल्ली बुलावा आ गया और वे सोमवार की रात को दिल्ली पहुंच गए हैं. इसके बाद अब छत्तीसगढ़ में भी मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं. 

विष्णु कैबिनेट में नए चेहरे की  होगी एंट्री ! अचानक दिल्ली पहुंचे CM, नेताओं के साथ मीटिंग के बाद फैसला जल्द

Vishnu Cabinet New Minister: छत्तीसगढ़ के सीनियर मिनिस्टर बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) के इस्तीफे के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. सभी की निगाहें अब मंत्रिमंडल के विस्तार पर अटकी हुई है. इस बीच सीएम विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) का भी अचानक दिल्ली बुलावा आया है और वो सोमवार की रात को ही दिल्ली पहुंच गए हैं. सीएम के दिल्ली रवानगी के बाद छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें फिर से तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह से आज मंगलवार को इनकी मुलाक़ात होनी है. जहां मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा के साथ रणनीति बन सकती है. सीएम कुछ नामों के सुझाव इन नेताओं को देंगे. छत्तीसगढ़ लौटने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. 

कई विधायक रेस में, धड़कनें बढ़ीं 

बृजमोहन के इस्तीफे के बाद अब मंत्री बनने की रेस में कई विधायक हैं. ऐसे में अब नामों की भी चर्चा हो रही है. लेकिन जिस तरह से बीजेपी विधानसभा -लोकसभा चुनावों के बाद नए नामों के साथ चौंका रही है तो ऐसे में ये अंदाज लगाना सभी के लिए मुश्किल होगा कि विष्णु कैबिनेट का नया मिनिस्टर कौन होगा जो बृजमोहन की जगह लेगा ? खुद बीजेपी के कद्दावर नेता ही इसका आंकलन नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन जो विधायक रेस में हैं उनकी धड़कनें बढ़ी हुई हैं. 

ये भी पढ़ें बृजमोहन के इस्तीफे के बाद गरमाई सियासत, पूर्व मंत्री ने विष्णु कैबिनेट को बोला 'खटारा' और कह दी ये बड़ी बात ... 

यहां से लिए जा सकते हैं नए चेहरे 

विष्णु कैबिनेट में इस बार फ्रेशर मंत्री ज़्यादा हैं. यानी ये पहली बार मंत्री पद संभाले हुए हैं. पूर्व IAS ओपी चौधरी,  अरुण साव, विजय शर्मा, टंकराम वर्मा, लक्ष्मी रजवाड़े पहली बार मंत्री बने हैं. प्रदेश में अभी 90 विधायक हैं.  इनमें 54 भाजपा के पास हैं. अभी सीएम सहित कुल 11 मंत्री हैं. बृजमोहन अग्रवाल साय मंत्रिमंडल में स्कूल शिक्षा, संसदीय कार्य, उच्च शिक्षा, धर्मस्व और संस्कृति मंत्री रहे हैं. फिलहाल ये विभाग सीएम ने अपने पास रखे हैं. अब माना जा रहा है कि मंत्रियों के विभागों में बदलाव हो सकता है. विष्णु कैबिनेट में फिलहाल सरगुजा संभाग से 4, बिलासपुर से तीन मंत्री हैं. रायपुर और बस्तर से एक-एक मंत्री ही हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार बस्तर और रायपुर से प्रतिनिधित्व बढ़ाया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में प्राधिकरण का फिर से होगा गठन, विकास के लिए खर्च होंगे इतने करोड़, ये बड़े फैसले भी लिए गए  

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
NIA Raid In CG: जवान की हत्या मामले में बड़ा एक्शन, निशाने पर 11 संदिग्ध
विष्णु कैबिनेट में नए चेहरे की  होगी एंट्री ! अचानक दिल्ली पहुंचे CM, नेताओं के साथ मीटिंग के बाद फैसला जल्द
Raipur CM Vishnu Deo Sai is taking collectors Conference strict instructions given in many cases
Next Article
CG: कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में CM साय के कड़े तेवर! कई मामलों में दी सख्त हिदायद, बोले- भाषा का संयम चूका तो करूंगा कार्रवाई
Close