Chhattisgarh News: बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, यहां लगने जा रहा है प्लेसमेंट कैंप...इन पदों पर होगी भर्ती

Baloda Bazar: बलौदा बाजार जिले के सभी जनपद पंचायत स्तर पर प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा. 29 जुलाई से 10 अगस्त तक इसका आयोजन अलग अलग जनपद पंचायत में होगा. इसके लिए आवश्यक दस्तावेज, फोटो, पहचान पत्र, आधारकार्ड, पढ़ाई की सर्टिफिकेट के साथ मौके पर उपस्थित होना होगा.

Advertisement
Read Time: 3 mins
B

Madhya Pradesh News: अगर आप बेरोजगार हैं और आपको रोजगार की तलाश है तो ये खबर आपके लिए ही है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालौदा बाजार (Baloda Bazar) में लगने वाले प्लेसमेंट कैंप में जाकर आप अपनी बेरोजगारी दूर कर सकते हैं. इस प्लेसमेंट कैंप में सिक्योरिटी गार्ड और सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए वेंकेंसी भरी जाएंगी.

सिक्योरिटी गार्ड और सुरक्षा सुपरवाइजर की होगी भर्ती

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में कलेक्टर दीपक सोनी की पहल पर जिले के बेरोजगार युवाओं को सिक्योरिटी गार्ड और सुरक्षा सुपरवाईजर के रूप में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सभी जनपद पंचायत मुख्यालयों में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में जिला कौशल विकास प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार एसआईएस इंडिया कम्पनी लिमिटेड अनूपपुर मध्यप्रदेश के द्वारा जनपद स्तर पर प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा.

कार्यालय बलौदा बाजार से संपर्क किया जा सकता है

यह काउंसलिंग कैम्प 29 जुलाई को जनपद पंचायत कसडोल, 30 और 31 जुलाई को जनपद पंचायत पलारी, 1 और 2 अगस्त को जनपद पंचायत सिमगा, 3 और 5 अगस्त को जनपद पंचायत भाटापारा, 6 और 7 अगस्त को जनपद पंचायत बलौदा बाजार, 8 अगस्त को आईटीआई सकरी बलौदाबाजार और 10 अगस्त को जिला रोजगार कार्यालय बलौदा बाजार में सुबह 10 से 4 बजे तक आयोजित होगा. इसमें शामिल होने के लिए  जिला रोजगार कार्यालय बलौदा बाजार में पंजीयन होना जरूरी है. प्लेसमेंट कैंप से संबंधित जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय बलौदा बाजार से संपर्क किया जा सकता है.

सभी जनपद में होगा आयोजन 

बलौदा बाजार जिले के सभी जनपद पंचायत स्तर पर प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा. 29 जुलाई से 10 अगस्त तक इसका आयोजन अलग अलग जनपद पंचायत में होगा. इसके लिए आवश्यक दस्तावेज, फोटो, पहचान पत्र, आधारकार्ड, पढ़ाई की सर्टिफिकेट के साथ मौके पर उपस्थित होना होगा.

Advertisement

सेक्योरिटी गार्ड और सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए होगी भर्ती 

अलग- अलग सोसाइटी, मॉल, कॉलोनी, कंपनी सहित अन्य जगहों की सुरक्षा के लिए अब सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए जाते हैं. उन तमाम जगहों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सेक्योरिटी गार्ड के ऊपर ही रहती है. विभिन्न जगहों में तैनात सिक्योरिटी गार्ड आने- जाने वाले विजीटर्स पर नजर रखते हैं, साथ ही उनकी जानकारी भी दर्ज करते हैं.  कोई गलत करते मिलता है तो उसे ऐसा करने से रोकते भी हैं और इसकी जानकारी सुरक्षा सुपरवाईजर को देते हैं.

ये भी पढ़ें मैहर में दबंगों ने आदिवासी परिवारों का जीना किया मुहाल, लगा दी तार की फेंसिंग...ना बाहर निकल पा रहे ना मिल रहा पीने का पानी

Advertisement

ये भी पढ़ें नर्सिंग स्टूडेंट्स ने फीस और डाक्यूमेंट्स वापस दिलाने के लिए लगाई थाने में गुहार, हाईकोर्ट ने निरस्त की थी कॉलेज की मान्यता

Topics mentioned in this article