Job Opportunity: बलौदा बाजार में नौकरी का सुनहरा मौका, इन युवाओं को मिलेगा रोजगार, 23 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप आयोजित

Baloda Bazar Job Opportunity: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर आया है. यहां 23 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप लगेगा, जिसमें कई पदों के लिए युवाओं का चयन होगा. इन पदों के लिए 10 हजार से लेकर एक लाख रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Job placement camps Organized in Baloda Bazar: बलौदा बाजार जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और जिला रोजगार व स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा विशेष पहल की जा रही है. इसी कड़ी में 23 जुलाई 2025 को बलौदा बाजार  के सकरी स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह प्लेसमेंट कैंप सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें जिले और आसपास के युवाओं को निजी संस्थानों और कंपनियों में रोजगार के अवसर दिए जाएंगे.

श्रीराम हॉस्पिटल बलौदा बाजार में इन पदों पर भर्ती

इस प्लेसमेंट कैंप में विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा कुल 85 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें श्रीराम हॉस्पिटल बलौदा बाजार में नर्स के 15 पद, डॉक्टर के 4 पद, सीटी स्कैन टेक्नीशियन के 1 पद की भर्ती की जाएगी. 

Advertisement

यहां जानें शैक्षणिक योग्यता और उम्र 

नर्स , डॉक्टर, सीटी स्कैन टेक्नीशियन के पदों के लिए बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम, एमबीबीएस और अन्य संबंधित डिग्री वालों अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया. वहीं उम्मीदवारों की उम्र 18 से 50 वर्ष तक होनी चाहिए, जबकि अनुभव 0 से 5 वर्ष तक मान्य है. इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिमाह वेतन 10 हजार रुपये से लेकर 1 लाख  रुपये प्रतिमाह तक पदानुसार निर्धारित किया गया है.

Advertisement

अग्रवाल फ्यूल्स बलौदा बाजार में मैनेजर और सुपरवाइजर के पदों पर निकली भर्ती

अग्रवाल फ्यूल्स बलौदा बाजार में मैनेजर के 1 पद और सुपरवाइजर के 5 पद पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए 12वीं और बीकॉम पास उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों के लिए उम्र 18 से 40 वर्ष निर्धारित है. वहीं अनुभव 0 से 2 वर्ष है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन हर महीने 7 हजार रुपये से 10 हजार रुपये तक दिया जाएगा. 

Advertisement

बलौदा बाजार में सेल्समैन के लिए बहाली, जानें कितनी होगी सैलरी

स्काई ऑटोमोबाइल बलौदा बाजार में सेल्समैन के 3 पदों के लिए युवाओं का चयन होगा. इसके लिए 12वीं पास युवा प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए उम्र 18 से 35 वर्ष निर्धारित किया गया है. सेल्समैन के पदों पर चयन होने वाले अभ्यर्थियों को प्रति माह वेतन 8 हजार से 16 हजार रुपये दिया जाएगा.

अलर्ट सिक्योरिटी रायपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 20, असिस्टेंट सुपरवाइजर के 8, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 4, मार्केटिंग के 8, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 2 और कारपेंटर के 14 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए 8वीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तक के युवाओं से प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए कहा गया है. इन पदों के लिए उम्र 18 से 40 साल निर्धारित है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन 7 हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक प्रतिमाह पदानुसार दिया जाएगा.

प्लेसमेंट कैंप में क्या क्या ले जाएं दस्तावेज

इच्छुक युवा सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ बलौदा बाजार के सकरी स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में पहुंचे. इन युवाओं से सही समय पर उपस्थित होने के लिए अनुरोध किया गया है. अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय बलौदा बाजार या दूरभाष 07727-299443 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़े: सिद्धखोल जलप्रपात का नजारा हुआ खूबसूरत, पर्यटकों की लगी भीड़, जान जोखिम में डाल पहाड़ से छलांग लगा रहे पर्यटक

ये भी पढ़े: पालकी में सवार हुए चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर विराजे मनमहेश... बाबा महाकाल की दूसरी सवारी में डमरू बजाते दिखे CM मोहन यादव

Topics mentioned in this article