Baloda Bazar: अवैध रेत खनन और तस्करी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 33 हाईवा समेत करोड़ों के वाहन हुए जब्त

Chhattisgarh: बलौदा बाजार जिला प्रशासन की टीम ने अवैध खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए खनन माफियाओं पर शिकंजा कसा है. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 6 माउंटेन सहित 33 हाईवा वाहन को जब्त करने की एक बड़ी कार्रवाई की गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Big crackdown On illegal sand smuggling-excavation: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार (Baloda bazar) जिले में रेत का अवैध खनन और परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है. इसी पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 3 दर्जन वाहनों को तो जब्त कर लिया है. लेकिन ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गए हैं. इस बड़ी कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया. इधर अफसरों का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.  

ऐसे हुई कार्रवाई 

दरअसल अफसरों को सूचना मिली थी कि जिले में रेत का अवैध परिवहन और उत्खनन का काम धड़ल्ले से चल रहा है. इसकी सूचना के बाद कलेक्टर चंदन कुमार ने इसके लिए टीम बनाई. प्रशिक्षु IAS सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे, SDM अमित गुप्ता, SDM भूपेंद्र अग्रवाल, तहसीलदार राजू पटेल, नायब तहसीलदार निशा वर्मा ने बलौदा बाजार, कसडोल और भाटापारा क्षेत्र में औचक जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए.

Advertisement

कार्रवाई में खनिज विभाग को रखा गया दूर

यहां सबसे बड़ी बात यह है कि इस पूरी कार्रवाई के दौरान  खनिज विभाग और पुलिस को दूर रखा गया. इन विभागों के अफसरों को इसकी भनक तक नहीं लगी. कार्रवाई के लिए अफसरों की टीम जैसे ही पहुंची, हाईवा के ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गए. जिसके बाद जांच दल को जब्त हाईवा को ले जाने में परेशानी उठानी पड़ी. बाद में जब्त वाहनों की सुरक्षा के लिए SSP सदानंद कुमार को जानकारी देकर पुलिस लाइन से बल मंगाया गया. तहसीलदार राजू पटेल ने कहा कि कलेक्टर के निर्देश पर पूरे जिले भर में कार्रवाई की गई है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का दूसरा टीजर हुआ रिलीज, जनअदालत में युवक के 32 टुकड़े करने पर मां-पत्नी का दिखाया दर्द

Advertisement

33 हाईवा वाहन हुए जब्त 

अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग-अलग टीमों ने जाकर दबिश देनी शुरू की. बलौदा बाजार की सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे की टीम ने बलौदा बाजार कुकुरडीह बायपास में 9 हाईवा, पनगांव बायपास में एसडीएम अमित गुप्ता की टीम ने 5 हाईवा, कसडोल में SDM भूपेंद्र अग्रवाल की टीम ने 7 हाईवा, 3 माउंटेन, 3 ट्रेक्टर, लवण में नायब तहसीलदार निशा वर्मा की टीम ने 8 हाईवा, दतान खदान में 2 चेन माउंटेन, 3 हाईवा, भाटापारा में 2 हाईवा, 1 चेन माउंटेन पर कार्रवाई की. इस दौरान बिना रॉयल्टी पर्ची और ओवर लोड रेत परिवहन करते हाईवा मिले हैं. 

ये भी पढ़ें Bilaspur: ढोंगी बाबा ने परिजनों को धनवर्षा का दिया प्रलोभन, नाबालिग बच्चियों के साथ किया दुष्कर्म, ऐसे हुआ खुलासा