Attack on Police Constable: ड्यूटी कर घर वापस लौट रहा था सहायक कॉन्स्टेबल, चाकूबाजों ने कर दिया हमला

Dhamtari Crime News: धमतरी में अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे एक सहायक आरक्षक पर चाकूबाजों ने अचानक हमला कर दिया. हमले में आरक्षक को कमर के नीचे चाकू लगा. इसके बाद उसे नगरी के स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घायल सहायक आरक्षक ने बताई कहानी

Latest Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी (Dhamtari) जिले के नगरी क्षेत्र में कार्रवायघाटी के पास नगरी थाना से कुछ ही दूरी पर एक सहायक कॉन्स्टेबल (Assistant Constable) के साथ चाकूबाजी की घटना घटी. कॉन्स्टेबल एसडीओपी नगरी कार्यालय में पदस्थ था. सहायक आरक्षक अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहा था. तभी स्कूटी पर तीन नकाबपोश बदमाश आए और पीछे से आकर आरक्षक का रास्ता रोका और आरक्षक को चाकू मार कर घायल कर दिया. तत्काल घायल सहायक आरक्षक को लोगों की मदद से नजदीकी नगरी के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया.

पैसे छीन हुए फरार

सहायक कॉन्स्टेबल पर बदमाशों ने हमला कर पहले उसे बुरी तरह से घायल कर दिया फिर उससे पैसे की डिमांड करने लगे. बाद में उन्होंने कॉन्स्टेबल के सारे पैसे छीन लिए और वहां से भाग निकले. जानकारी के अनुसार, घायल सहायक आरक्षक गेंदलाल मरकाम अपनी ड्यूटी पूरी कर वापस घर की ओर जा रहा थे, तभी यह घटना घटित हुई. 

ये भी पढ़ें :- अस्पताल से 90 लाख का गबन, गर्लफ्रैंड पर लुटाई दौलत... अब एचआर हुआ गिरफ्तार

लगातार हो रही घटनाएं

धमतरी जिले में चाकूबाजी समेत अन्य घटनाएं लगातार सामने आ रही है. इससे पहले गौरा-गौरी का विसर्जन करने गए दो नाबालिगों पर कुल 6 लोगों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. इसके अलावा, कुछ दिन पहले शहर की एक ज्वेलरी की दुकान से कुछ चोरों ने लाखों के गहने उड़ा लिए थे. 

ये भी पढ़ें :- 200 दिन में 4 गुना पैसा... MP के इस शहर में चला मालामाल बनाने का खेल, अब पकड़ा गया मास्टरमाइंड

Advertisement