Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही में जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज की रेकी कराने का आरोप लगाते हुए सदन में जोरदार हंगामा कर दिया. इसके बाद विपक्ष ने आज दिन भर के लिए सदन का बहिष्कार भी कर दिया है.
कार्यवाही शुरू होते ही हुआ हंगामा
दरअसल आज विधानसभा सत्र को लेकर कार्यवाही शुरू हुई थी. विधानसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी दल के सदस्यों ने यह आरोप लगाया कि उनकी रेकी करवाई जा रही है. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रश्नकाल के बाद इस विषय पर चर्चा का अवसर दिया जाएगा, लेकिन विपक्षी सदस्य अपनी मांग पर अड़े रहे और सदन में नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को दस मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया. जैसे ही सदन दोबारा शुरू हुआ,फिर से हंगामा शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें PCC चीफ दीपक बैज के घर की रेकी कर रही पुलिस! पूर्व CM भूपेश ने सरकार पर लगाए आरोप
कांग्रेस की बड़ी बैठक शुरू
कांग्रेस पार्टी की बंद कमरे में दूसरी बड़ी बैठक शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत की अध्यक्षता में बैठक हो रही है. इसमें पीसीसी चीफ दीपक बैज के अलावा कांग्रेस के विधायक भी मौजूद हैं. यहां आगामी रणनीति को लेकर चर्चा की जा रही है. इस मामले में कांग्रेस के विधायक उमेश पटेल ने कहा कि दंतेवाड़ा में जिला पंचायत और जनपद पंचायत अध्यक्ष बनने की स्थिति में हम हैं.इसके अलावा भी कई जगहों पर स्थिति मजबूत है.पीसीसी अध्यक्ष से मिलने के लिए आ रहे कार्यकर्ताओं और लोगों को पुलिस बाधित कर रही है.