Big Naxalites Operation: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों की बटालियन नंबर एक पूरी तरह से घिर चुकी है. इनमें कई बड़े नक्सली हैं. इनके सामने सरेंडर करो या मरो की स्थिति बनी हुई है.सुरक्षा बलों के साथ 72 घंटे से ताबड़तोड़ फायरिंग चल रही है.
बताया जा रहा है कि करीब 10,000 से ज्यादा जवानों ने नक्सलियों की बटालियन नंबर एक के सैकड़ों नक्सलियों को घेरा हुआ है.
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बॉर्डर पर सुरक्षा बलों का बहुत बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. यहां कर्रेगुट्टा के जंगल और पहाड़ी पर नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण गोलीबारी चल रही है. 72 घंटे से नक्सलियों की बटालियन नंबर एक पूरी तरह से घिरी हुई है. ये इलाका नक्सलियों की बटालियन नंबर एक का सबसे सुरक्षित ठिकाना है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में जवानों की टीम 10 दिनों तक रुकेगी. ये ऑपरेशन काफी लंबा चलेगा. चारों ओर से जवानों ने इस इलाके को घेर लिया है.
ये भी पढ़ें
सुरक्षा बलों के चक्रव्यूह में एक करोड़ का इनामी नक्सली हिड़मा, देवा, दामोदर सहित कई टॉप कैडर के नक्सली बुरी तरह फंसे हुए हैं. इनके सामने सरेंडर करो या मरो की स्थिति बनी हुई है. अगर यहां पर नक्सली सरेंडर नहीं करते हैं तो ये एनकाउंटर में मारे जा सकते हैं. बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ये कह रहे हैं कि नक्सलियों के खिलाफ ये निर्णायक लड़ाई है.
गृहमंत्री बनाए रखे हैं नजर
दो राज्यों की सीमा पर चल रहे इस सबसे बड़े ऑपरेशन पर गृहमंत्री विजय शर्मा खुद पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. बड़े अफसरों ने भी बीजापुर में डेरा जमा लिया है. इस इलाके में जिस तरह से बड़ा ऑपरेशन लांच किया गया है, कयास ये ही लगाए जा रहे हैं परिणाम बहुत बड़े हो सकते हैं. अब तक जवानों ने 5 नक्सलियों को ढेर कर 3 महिला नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है. ये आंकड़ा अभी बढ़ सकता है. दरअसल ये पूरा इलाका नक्सलियों की बटालियन नंबर एक का गढ़ है.
ये भी पढ़ें ... इसलिए मात खा रहे हैं नक्सली
ये भी पढ़ें मुठभेड़ में मारा गया एक करोड़ का इनामी नक्सली विवेक, जानें कौन था ये मोस्ट वांटेड Naxalite?
ये भी पढ़ें 250 नक्सलियों की फौज और आधुनिक हथियारों से लैस रहता है नक्सली हिड़मा,16 की उम्र में थाम लिया था हथियार