Malkangiri Gun Factory: ओडिसा के मलकानगिरी पुलिस के हाथ बुधवार को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है, तलाशी अभियान के दौरान डीवीएफ के जवानों ने एक गुप्त बंदूक फैक्ट्री का पता लगाया है, जहां छापेमारी के दौरान कई अर्द्धनिर्मित बंदूकें, मरम्मत उपकरण और हथियार बनाने की सामग्री बरामद की है.
ये भी पढ़ें-Viral Video: 12 महीने से बकाया था वेतन, गुस्साए कर्मचारी ने ब्लॉक मेडिकल अफसर पर तान दी पिस्तौल
आंध्र-ओडिशा सीमा पर सिलुरु थाना क्षेत्र में गुप्त बंदूक फैक्ट्री का पता लगा
विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर मलकानगिरी पुलिस को आंध्र-ओडिशा सीमा पर सिलुरु थाना क्षेत्र में एक गुप्त बंदूक फैक्ट्री का पता लगाया, जहां छापेमारी के दौरान मलकानगिरी पुलिस ने कई अर्धनिर्मित बंदूकें, मरम्मत के उपकरण, और हथियार बनाने की पूरी सामग्री बरामद की हैं.
नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गई तीन बारूदी सुरंगें का भी पता लगाया
यही नहीं, मलकानगिरी पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छिपाई गई तीन बारूदी सुरंगें का भी पता लगाया, जिनका वजन तीन, दो और एक किलो है उसे भी जब्त किया है, इसके साथ ही, पांच डेटोनेटर, कॉडेक्स वायर, वेल्डिंग मशीन, जनरेटर और वेल्डिंग रॉड जैसे उपकरण भी बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-कॉलेज की छात्राएं बदल रही थी कपड़े, छुपकर छात्र रोशनदान से वीडियो बनाने लगे, एबीवीपी कार्यकर्ता निकले आरोपी
हथियार मरम्मत और निर्माण का अहम ठिकाना था गुप्त बंदूक फैक्ट्री
पुलिस का मानना है कि यह फैक्ट्री नक्सलियों के हथियार मरम्मत और निर्माण का अहम ठिकाना थी, बरामद सभी विस्फोटक और सामग्री को सुरक्षा बलों ने नष्ट कर दिया है, जबकि जब्त किए गए सामानों को आज जिला पुलिस कार्यालय में प्रदर्शित किया गया.