सोनू दादा उर्फ भूपति सीएम गढ़ चिरौली में सीएम देवेंद्र फणडवीस के सामने डाले हथियार, 60 अन्य ने भी किया सरेंडर

Big Naxal Surrender: नक्सली आंदोलन के सबसे प्रभावशाली नेताओं में शुमार सोनू दादा उर्फ भूपति पिछले 40 वर्षों से नक्सल संगठन में सक्रिय रहा है. केंद्रीय कमेटी के साथ-साथ पोलित ब्यूरो मेंबर 69 वर्षीय मल्लोजुला दादा ने सोमवार देर रात गढ़चिरौली पुलिस के सामने सरेंडर किया था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
NAXALI POLITBEURO MEMBER SONU DADA ALIAS BHUPATI WILL SURRENDER BEFORE CM DEVENDRA FADNAVIS IN GARH CHIROLI

Sona Dada Aka Bhupati Surrender: 6 करोड़ के इनामी मोस्ट वांटेड नक्सली भूपति ने अपने 60 नक्सली साथियों के साथ महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फणडवीस के सामने गढ़ चिरौली में औपचारिक आत्मसमर्पण कर दिया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में लगभग नक्सलवाद खात्मे की ओर बढ़ गया है.

नक्सली आंदोलन के सबसे प्रभावशाली नेताओं में शुमार सोनू दादा उर्फ भूपति पिछले 40 वर्षों से नक्सल संगठन में सक्रिय रहा है. केंद्रीय कमेटी के साथ-साथ पोलित ब्यूरो मेंबर 69 वर्षीय मल्लोजुला दादा ने सोमवार देर रात गढ़चिरौली पुलिस के सामने सरेंडर किया था.

ये भी पढ़ें-तो क्या चली जाएगी भूपेश बघेल की विधायकी? हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, कभी भी आ सकता है बड़ा फैसला!

सोनू दादा पर सुरक्षा एजेंसियों ने घोषित किया था 6 करोड़ से अधिक का इनाम 

सुरक्षा एजेंसियों ने उस पर 6 करोड़ से अधिक का इनाम घोषित कर रखा था. माओवादी आंदोलन के इतिहास में इसे सबसे बड़ा सरेंडर माना जा रहा है. भूपति का समर्पण नक्सलवाद को छोड़ मुख्यधारा में लौटना है. छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में कई बड़े हमलों और साजिशों में आरोपी के पास से 50 से अधिक हथियार बरामद किए हैं.

सोनू दादा उर्फ़ भूपति ने कही थी पहले आत्म-समर्पण करने की बात

रिपोर्ट के मुताबिक नक्सली पोलित ब्यूरो मेंबर सोनू दादा उर्फ़ भूपति ने सरकार के समक्ष हथियार समेत आत्मसमर्पण करने की बात कही थी. सोनू दादा के बयान के बाद नक्सलियों में आपसी फाड़ भी देखी गई थी. सूत्र कहते हैं कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों से सुरक्षा बलों द्वारा पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Viral Video: ऐसा क्या हुआ तहसीलदार मैडम की चढ़ गई त्यौरी, सरेआम किसान को जड़ दिया थप्पड़, वीडियो हो रहा वायरल

6 करोड़ से अधिक का इनामी सोनू दादा के सरेंडर को माओवादी आंदोलन के इतिहास का सबसे बड़ा सरेंडर माना जा रहा है. नक्सल पोलित ब्यूरो मेंबर सोनू दादा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में कई बड़े हमलों और साजिशों में आरोपी है.

ये भी पढ़ें-इंदौर चूहा कांड केस में MP हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, पीड़ित पिता ने मांगा है 50 लाख रुपए मुआवजा

कौन है नक्सल आंदोलन का सबसे बड़ा नक्सली सोनू दादा 

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के सामने आत्म-समर्पण करने वाले 67 वर्षीय नक्सली पोलित ब्यूरो सदस्य मल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ सोनू दादा उर्फ भूपति उर्फ विवेक उर्फ अभय पुत्र वेंकटैया तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले का निवासी है. सोनू दादा बीकाम डिग्री होल्डर है.

Advertisement

महाराष्ट्र सीएम के सामने हथियार डालने की जताई थी सहमति

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनू दादा उर्फ भूपति अपने 60 साथियों के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में 15 अक्टूबर को औपचारिक रूप से हथियार डालने की सहमति जताई थी.. राज्य सरकार उस दिन इन नक्सलियों की पुनर्वास योजना से जुड़ी घोषणाएं भी कर सकती है.

ये भी पढ़ें-प्रिंसिपल मैडम की हैवानियत! पहाड़ा नहीं सुना पाया तो मासूम को लोहे के रॉड से पीटा, घाव देख सहम गए परिजन

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के सामने आत्म-समर्पण करने वाले बीकाम डिग्री होल्डर 69 वर्षीय वरिष्ठ नक्सली पोलित ब्यूरो सदस्य मल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ सोनू दादा उर्फ भूपति उर्फ विवेक उर्फ अभय पुत्र वेंकटैया तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले का निवासी है.

मार्च, 2026 नक्सवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने की है अंतिम तारीख

गौरतलब है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश से नक्सवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने की तारीख मार्च, 2026 तय कर रखी है. सुरक्षा बल लगातर नक्सलियों के सफाए के लिए एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही है और छत्तीसगढ़ सरकार के पुनर्वास नीति के तहत लगातार नक्सली सरेंडर कर रहे हैं या मारे जा रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-Naxal Surrender: नक्सल संगठन को तगड़ा झटका, 6 करोड़ के इनामी भूपति ने अपने 60 नक्सली साथियों संग डाले हथियार