Naxal Operation: नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार के साथ एक माओवादी गिरफ्तार

Anti Naxal Operation News: पुलिस ने नक्सल अभियान के दौरान एक सक्रिय माओवादी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. जानकारी के मुताबिक, डीआरजी और आईटीबीपी की संयुक्त टीम ने थाना ओरछा क्षेत्र के ग्राम दुर्गीन-मरकाबेड़ा के जंगल पहाड़ में एरिया डोमिनेशन और CASO ऑपरेशन चलाया. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा. तुरंत सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया.

पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान ईदवाया निवासी मड्डा कुहडाम के रूप में बताई. उसने अपना मौजूदा पता भटबेड़ा बताया. आरोपी वर्ष 2019 से अप्रैल 2025 तक प्रतिबंधित माओवादी संगठन में भटबेड़ा मिलिशिया कमांडर के रूप में सक्रिय था. उसने पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने और आईईडी लगाने जैसी जिम्मेदारियां संभाली थीं. पकड़े जाने के समय भी वह अपने साथियों के साथ सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहा था.

आरोपी की निशानदेशी पर मिले ये शामान

गिरफ्तारी के बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल पहाड़ से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की. इसमें एक बीजीएल, बीजीएल सेल और गोलियां, 12 बोर बंदूक, भरमार बंदूक, डेटोनेटर, बारूद से भरा प्लास्टिक डिब्बा और अन्य सामग्री शामिल हैं. इस मामले में आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- कभी भी खुल सकते हैं गंगरेल बांध के 14 गेट, जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर, बाढ़ जैसे बन रहे हालात

सुकमा में भी मिली बड़ी सफलता

गौरतलब है कि इससे पहले सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. दरअसल, यहां गस्त पर निकले सुरक्षाबल के जवानों को घने जंगल और दुर्गम पहाड़ियों के बीच नक्सलियों का बड़ा डंप मिला. कोईमेंटा इलाके में पहाड़ और दरख्तों के बीच नक्सलियों ने विस्फोटक सामग्री छिपा कर रखा था. इस डंप में कंट्री मेड राइफल एक, बीजीएल लांचर एक, बैरल एक, विस्फोटक और इलेक्ट्रिक वायर, UAV नेत्रा का टूटा प्रोपेलर, लोहे का बेस प्लेट 45, पोल एंगलर 47, आयरन क्लैंप 480, इसके अलावा नक्सलियों की काली वर्दी, एम्युनेशन पाउच, बैटरी केसिंग, एक्सटेंशन बोर्ड सहित अन्य सामग्री बरामद की गई. सुरक्षाबलों का कहना है कि बरामद सामग्री से नक्सली जवानों पर बड़ा हमला करने की तैयारी में थे, लेकिन उनके मंसूबे ध्वस्त हो गए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- बस्तर के अविनाश से टोक्यो में मिले सीएम विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापना को लेकर हुई सकारात्मक चर्च

Topics mentioned in this article