Anti Naxal Operation: सबसे बड़े ऑपरेशन से थर्राए नक्सली, देवा समेत 6 खूंखारों ने डाले हथियार, तीन पर घोषित था इतने लाख का इनाम

Naxal Operation in Chhattisgarh: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की पहचान कड़ती देवा (34), लक्खे कुहड़ाम (30), मिथलेश उर्फ मुद्दा ओयाम (25), पगनु वेको (37), मसराम राम कड़ती (27) और भीमसेन ओयाम (30) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxal Surrender News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 10,000 हजार जवानों के नक्सलियों (Naxalites) को खिलाफ अब तक के सबसे ऑपरेशन ने नक्सलियों खौफ का माहौल पैदा कर दिया है. एक तरफ नक्सली वार्ता की पेशकश पर पेशकश कर रहे हैं. वहीं, हर दिन बड़ी संख्या में नक्सली हथियार डालकर मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में तीन इनामी नक्सलियों समेत छह नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.  

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की पहचान कड़ती देवा (34), लक्खे कुहड़ाम (30), मिथलेश उर्फ मुद्दा ओयाम (25), पगनु वेको (37), मसराम राम कड़ती (27) और भीमसेन ओयाम (30) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने बताया कि लोन वर्राटू अभियान के तहत जिले में अब तक 229 ईनामी नक्सलियों समेत कुल 967 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है.

Advertisement

इसलिए डाले हथियार

अधिकारियों ने बताया कि नक्सली कड़ती देवा पर दो लाख रुपये और महिला नक्सली लक्खे कुहड़ाम और मिथलेश पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने जिले में चलाएजा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान और राज्य सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर और माओवादी संगठनों में आंतरिक मतभेद से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- रेप के आरोप में घिरा भारतीय जनता युवा मोर्चा का पूर्व नगर उपाध्यक्ष, पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की कार्रवाई

Advertisement

मिलेंगी ये सुविधाएं

अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है. उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली अन्य सुविधाएं जैसे कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण और कृषि भूमि जैसी अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

यह भी पढ़ें- दिग्विजय और कांग्रेस ने आतंक के खिलाफ अपने बयान से देशवासियों का दिल किया खुश, जानें- क्या कहा?