छत्तीसगढ़ के जिस इलाके में शहीद हुए थे 8 जवान... अब वहां 13 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, जानें कैसे मिली इतनी बड़ी सफलता?

Chhattisgarh Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 13 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया है. इन नक्सलियों पर 13 लाख रुपये का इनाम घोषित था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh 13 Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 13 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिसमें एक दंपति भी शामिल है. वहीं इन नक्सलियों पर 13 लाख रुपये का इनाम भी था. बता दें कि इन नक्सलियों ने वहां आत्मसमर्पण किया है, जहां 6 जनवरी को 8 जवान शहीद हो गए थे. 

इन नक्सलियों पर था 13 लाख रुपये का इनाम

दरअसल, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 13 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया है. जिनमें से पांच नक्सलियों पर 13 लाख रुपये का इनाम घोषित था. हेमला जगरगुंडा के सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम और नक्सली काकेम पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वहीं दंपति और वेको पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था.

इन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

अधिकारियों के अनुसार, दंपति नंदू अवलम उर्फ ​​दुर्गेश उर्फ ​​कोटेश और उसकी पत्नी देवे मडकम उर्फ ​​चांदनी ने आत्मसमर्पण  किया है. इसके अलावा कैडर मुन्ना काकेम, भीमा वेक्को सुखराम हेमला और आठ अन्य नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों के सामने आत्मसमर्पण किया है. 

अधिकारी के अनुसार, काकेम पर पांच लाख रुपये का इनाम था और वह प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के आंध्र-ओडिशा सीमा (एओबी) संभाग के अंतर्गत कटम क्षेत्र समिति का सदस्य (एसीएम) था. अधिकारी ने बताया कि हेमला जगरगुंडा एरिया कमेटी की प्लाटून नंबर 10 में पीपुल्स पार्टी कमेटी का सदस्य (पीपीसीएम) था और उसके सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम था. उन्होंने बताया कि इसमें शामिल दंपति, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के गोंदिया डिवीजन के अंतर्गत मलांजखंड एरिया कमेटी के सदस्य थे.

Advertisement

ये भी पढ़े: खूबसूरती का खजाना है छत्तीसगढ़ का बिलासपुर जिला! शांति के साथ मिलेगा सुकून, सोचिए मत इस वीकेंड घूम आइए