Korba : एक और दिन, एक और हादसा... नेशनल हाइवे 130-बी पर फिर हुआ एक्सीडेंट, ट्रक के नीचे दबने से मौत

घटना बिलासपुर से अंबिकापुर जाने वाले नेशनल हाइवे 130-बी पर हुई और घटनास्थल भी तानाखार गांव के पास का ही है. ठीक 500 मीटर की दूरी पर कल भी एक और हादसा हुआ था, जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
कोरबा में लगातार दूसरे दिन हुआ सड़क हादसा

Korba News : अंबिकापुर (Ambikapur) से बिलासपुर (Bilaspur) जाने वाले नेशनल हाईवे 130-बी पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर एक सड़क हादसे (Road Accident Death) में एक और जान चली गई. 24 घंटे के अंदर तानाखार क्षेत्र में यह दूसरा हादसा हुआ है. खास बात यह है कि 500 मीटर के दायरे में ही यह हादसा भी हुआ है. एक दिन पहले ही एक बोलेरो और ट्रेलर की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई थी. आज सुबह फिर एक और हादसा हो गया. 

घटना बिलासपुर से अंबिकापुर जाने वाले नेशनल हाइवे 130-बी पर हुई और घटनास्थल भी तानाखार गांव के पास का ही है. ठीक 500 मीटर की दूरी पर कल भी एक और हादसा हुआ था, जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई थी. यहां एक ब्रेकडाउन ट्रक को बनाने के लिए मिस्त्री आया था. ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था और मिस्त्री नीचे काम कर रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से एक और राखड़ लोड हाइवा आई और खराब खड़ी ट्रक को बाजू से रगड़ते हुए टक्कर मार दी.

यह भी पढ़ें : Korba: छत्तीसगढ़ में ट्रक और SUV की टक्कर में दो सगे भाइयों की मौत, ट्रक चालक फरार

बिहार का रहने वाला था मृतक
 

ट्रक की टक्कर से नीचे काम कर रहा मिस्त्री पिछले चक्के के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना दिए जाने पर कटघोरा पुलिस की टीम यहां पहुंची. आनन-फानन में नीचे दबे हुए मृत मिस्त्री को निकाला गया.

उसकी पहचान पिंटू दुबे के रूप में हुई है जो बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक के शव को कटघोरा सीएचसी के मच्र्यूरी में रखवाया गया है. अन्य औपचारिकताओं के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस के द्वारा उस वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है, जिसकी लापरवाही के कारण यह घटना हुई.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Korba: बेल्ट, डंडे से कारोबारी की पिटाई, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर निकाला गया मार्च