CG Farmers: खाद की कालाबाजारी और बिजली कटौती पर भड़के किसान, सीएम साय को भेजा ज्ञापन

Farmers in Problem: निजी खाद व्यापारियों के खिलाफ भारतीय किसान संघ ने सीएम विष्णु देव साय को ज्ञापन सौंपा है. किसानों का आरोप है कि खाद की कालाबाजारी की जा रही है और बिजली कटौती भी हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिलासपुर में किसानों ने बताई अपनी परेशानी

Bilaspur News: भारतीय किसान संघ (BKS) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Dev Sai) को ज्ञापन भेजकर निजी खाद व्यापारियों पर कार्रवाई, सहकारी समितियों में पर्याप्त खाद भंडारण और कृषि पंपों के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग की है. साथ ही, इस संबंध में कृषि उपसंचालक के दफ्तर जाकर भी अपनी नाराजगी जतायी है. किसान संघ का आरोप है कि 18 जून 2025 को तहसील स्तर पर खाद की कमी और कालाबाजारी की जानकारी प्रशासन को दी गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

खाद की भारी कमी

किसानों द्वारा की गई शिकायत की मानें, तो स्थिति यह है कि यूरिया 266 रुपये की जगह 800 रुपये और डीएपी 1350 रुपये की जगह दो हजार रुपये में बेची जा रही है. कई सहकारी समितियों में खाद लगभग खत्म हो चुकी है, जिससे किसान महंगे दामों पर बाजार से खाद खरीदने को मजबूर हैं.

सिंचाई का काम प्रभावित

संघ ने यह भी कहा कि प्रदेश में बिजली कटौती के कारण सिंचाई का कार्य भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. खेतों में फसल सूखने की नौबत आ रही है. किसानों का आरोप है कि विद्युत विभाग कटौती के नाम पर मनमानी कर रहा है.

ये भी पढ़ें :- VIP दर्शन का खामियाजा, मां शारदा मंदिर प्रबंधन को लगा 55 हजार का जुर्माना

बड़े आंदोलन की चेतावनी

भारतीय किसान संघ ने अपनी शिकायतों को लेकर एक ज्ञापन सीएम विष्णुदेव साय को भेजा है. इसमें ये भी चेतावनी दी गई है कि अगर तत्काल कार्रवाई कर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो संगठन बड़ा आंदोलन भी कर सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- दो महीने में ही ध्वस्त हो गई भ्रष्टाचार की पुलिया, लोगों के घरों में घुस रहा पानी, जानें - पूरा मामला

Topics mentioned in this article