नक्सलियों को लगेगा तगड़ा झटका! अब खुद अमित शाह आएंगे छत्तीसगढ़, माओवादियों के पास सिर्फ दो रास्ते

Amit Shah Visit Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आ सकते हैं. वो नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा कर सकते हैं. बता दें पिछले कुछ दिनों में कई नक्सली सुरक्षाबलों के हाथों मुठभेड़ में मारे गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Anti Naxal Movement: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से नक्सलवाद पर सुरक्षाबलों का तगड़ा प्रहार जारी है. कई नक्सली सरेंडर कर चुके हैं तो कई मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं. सोमवार को भी एक 45 लाख की इनामी महिला नक्सली मारी गई. अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. वह एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे और नक्सल-विरोधी अभियानों (Anti Naxal Operation) की भी समीक्षा करेंगे. अमित शाह चार और पांच अप्रैल को राज्य का दौरा करेंगे. 

गृह मंत्री ने देश में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए 31 मार्च 2026 तक का लक्ष्य रखा है. उन्होंने बार-बार माओवादियों से आत्मसमर्पण करने और मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि सरकार उनका उचित पुनर्वास करेगी.

Advertisement

माओवादी संगठनों को बड़ा झटका

पिछले 15 महीनों में छत्तीसगढ़ में 8 बड़े नक्सली मारे गये हैं. जिसमें जोगन्ना, कार्तिक, निधि, सागर, सुधीर उर्फ सुधाकर, जगदीश और अब रेणुका शामिल हैं. साल 2025 में अब तक 119 नक्सलियों के शव विभिन्न मुठभेड़ों के बाद बरामद हो चुके हैं, जो माओवादी संगठन के लिए बड़ा नुकसान है. IG सुंदरराज के मुताबिक सरकार की नीति और जनता की भावना के अनुरूप, पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में DRG,STF,बस्तर फाइटर्स, कोबरा, CRPF, BSF, ITBP, CAF सहित सभी बल बस्तर में शांति, सुरक्षा और विकास के लक्ष्य के लिए समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं. माओवादी संगठन के पास अब सिर्फ दो ही रास्ते हैं – आत्मसमर्पण या परिणाम झेलने की तैयारी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- LLB डिग्री धारी नक्सली रेणुका उर्फ बानु पर यूं ही नहीं था 45 लाख का इनाम, जानिए पूरी क्राइम कुंडली

Advertisement

130 नक्सली मारे गए

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ों में कम से कम 130 नक्सली मारे गए हैं. इनमें से 110 से ज्यादा बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें बीजापुर और कांकेर समेत सात जिले शामिल हैं. देश के विभिन्न हिस्सों से 105 से अधिक नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और 2025 में अब तक 164 ने आत्मसमर्पण कर दिया है.

पिछले साल 290 मारे गए

वर्ष 2024 में कुल 290 नक्सलियों को मार गिराया गया और 1,090 को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा 881 ने आत्मसमर्पण किया. अब तक 15 शीर्ष नक्सली नेताओं को मार गिराया गया है.

आंकड़ों के अनुसार, 2004 से 2014 के बीच नक्सली हिंसा की कुल 16,463 घटनाएं हुईं. हालांकि, 2014 से 2024 के बीच ऐसी घटनाओं की संख्या में 53 फीसदी की कमी आई है और यह घटकर 7,744 रह गई है.

ये भी पढ़ें- नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार: 13 नक्सली गिरफ्तार, अबूझबाड़ में इनामी महिला माओवादी ढेर; 6 दिन के अभियान के बाद लौटे जवान

इसी प्रकार इस अवधि के दौरान सुरक्षाबलों के हताहतों की संख्या में 73 प्रतिशत की कमी आई, जो 1,851 से घटकर 509 हो गई. हताहत होने वाले नागरिकों की संख्या में 70 प्रतिशत की कमी आई और यह आंकड़ा 4,766 से घटकर 1,495 रह गया.

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियानों की करेंगे समीक्षा

सूत्रों ने बताया कि अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री जम्मू कश्मीर की अपनी यात्रा के दौरान सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद रोधी अभियानों की समीक्षा करेंगे. उनके जम्मू क्षेत्र के अग्रिम इलाकों का दौरा करने और सीमा सुरक्षा के लिए तैनात सैनिकों से मिलने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें- छात्रों के लिए नई फैलोशिप की घोषणा, मिलेंगे पैसे और नक्सलियों के लिए उठाया ये कदम; होली से पहले साय कैबिनेट ने लिए कई फैसले

गृह मंत्रालय के कामकाज पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान 21 मार्च को शाह ने आंकड़े साझा किए, जिनसे पता चलता है कि 2004 से 2014 के बीच जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की 7,217 घटनाएं हुईं, जो 2014 से 2024 के बीच उल्लेखनीय रूप से घटकर 2,242 रह गईं.

आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान कुल मौतों की संख्या में 70 प्रतिशत की कमी आई, नागरिकों की मौतों की संख्या में 81 प्रतिशत की कमी आई तथा सुरक्षाकर्मियों की हताहतों की संख्या में 50 प्रतिशत की कमी आई. वर्ष 2010 से 2014 तक हर साल औसतन 2,654 संगठित पथराव की घटनाएं हुईं, लेकिन 2024 में ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई. वर्ष 2010-14 के दौरान 132 संगठित हड़तालें हुईं, लेकिन 2024 में कोई भी नहीं हुई.

उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान पत्थरबाजी की घटनाओं में 112 नागरिक मारे गए और 6,000 घायल हुए, लेकिन अब ऐसी घटनाएं पूरी तरह बंद हो गई हैं. वर्ष 2004 में 1,587 आतंकवादी घटनाएं हुईं, जबकि 2024 में यह संख्या घटकर मात्र 85 रह गई. शाह ने कहा कि वर्ष 2004 में 733 नागरिक मारे गए थे, जबकि 2024 में यह संख्या घटकर 26 हो गई. सुरक्षा बल कर्मियों की मृत्यु की संख्या 2004 में 331 से घटकर 2024 में 31 हो गई.

Topics mentioned in this article