अमित शाह पहुंचे रायपुर, कल कांग्रेस सरकार के खिलाफ जारी करेंगे आरोप पत्र

रायपुर प्रवास के दौरान अमित शाह आगामी चुनाव को लेकर शनिवार को बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा शाह प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
शनिवार को अमित शाह खैरमल अर्जुंदा सरायपाली में सभा को संबोधित करेंगे. (फाइल फोटो)
रायपुर:


छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी सत्तारूढ़ कांग्रेस को घेरने की तैयारी में है. इसी क्रम में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार रात रायपुर पहुंच गए हैं. रायपुर प्रवास के दौरान अमित शाह शनिवार को बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा शाह प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे. 

ये भी पढ़ें - रायपुर : दो बहनों के साथ 10 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम, सभी आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

अमित शाह का कल का प्रस्तावित कार्यक्रम 

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को सुबह 10.30 बजे रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर बोरिया कला से रवाना होकर करीब 11 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचेंगे. इस दौरान अमित शाह छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता की ओर से आरोप पत्र जारी करेंगे.

Advertisement

इसके बाद अमित शाह दोपहर करीब 2.10 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से खैरमल अर्जुंदा सरायपाली रवाना होंगे. जहां वे दोपहर 3.15 बजे से शाम 4.30 बजे तक जनजातियों द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान अमित शाह सभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद वे शाम 4.30 बजे सड़क मार्ग द्वारा हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. जहां से वे शाम 5.30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे. जिसके बाद अमित शाह शाम 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें - रायपुर : बाइक सवार की मदद के लिए पहुंचे पिता-पुत्र से लूट की कोशिश, वारदात CCTV में कैद

Topics mentioned in this article