Amit Shah inaugurates NCB zonal office in Raipur: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार, 25 अगस्त को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) के जोनल कार्यालय का उद्घाटन किया. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे (Amit Shah Chhattisgarh Visit) पर हैं.
बीते दिन चम्पेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे थे अमित शाह
हालांकि इससे शाह शनिवार को छत्तीसगढ़ के चंपारण पहुंचे थे, जहां उन्होंने महाप्रभु वल्लभाचार्य के मुख्य प्राकट्य स्थल और चम्पेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना की. इसके बाद शाह नक्सल प्रभावित राज्य की अंतरराज्यीय समन्वयक समिति की बैठक में शामिल हुए थे. ये बैठक रायपुर के मायफेयर रिसोर्ट में हुई थी.
बैठक में 7 राज्यों के डीजीपी, मुख्य सचिव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा शामिल हुए थे.
एनसीबी के कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन किए शाह
अधिकारियों ने बताया कि उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि एनसीबी रायपुर का आंचलिक इकाई केंद्र केंद्रीय सचिवालय भवन, तृतीय तल, डी-विंग, सेक्टर-24, नवा रायपुर अटल नगर में स्थित है. शाह ने नवा रायपुर के एक होटल से एनसीबी के कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन किया.
शाह की अध्यक्षता में मादक पदार्थों के परिदृश्य पर समीक्षा बैठक
अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों के परिदृश्य पर एक समीक्षा बैठक शुरू हुई. शाह शुक्रवार से रायपुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. शनिवार को उन्होंने वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) की स्थिति और नक्सलवाद पर अंतरराज्यीय समन्वय पर बैठक की अध्यक्षता की थी.
ये भी पढ़े: MP में मानदेय घोटाला: आउटसोर्स स्टॉफ का मानदेय 9267 रुपये, खातों में पहुंच रहा 5-6 हजार