Content Credit-Priya Sharma/NDTV
Photo Credit- X/@radhikayad_v
शिखर धवन ने क्रिकेट को कहा अलविदा...Mohali से Cardiff तक कैसा रहा गब्बर का सफर
Photo Credit- X/@radhikayad_v
भारतीय क्रिकेट के 'गब्बर' शिखर धवन ने अंतर्राष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट से सन्यास ले लिया.
Photo Credit- X/ @radhikayad_v
धवन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी.
Photo Credit- X/@VikasRuhelaSp
शिखर धवन ने डोमेस्टिक क्रिकेट खेल से अपने करियर की शुरुआत की थी.
Photo Credit- X/@VikasRuhelaSp
धवन सबसे पहले दिल्ली के लिए खेला था.जब 2007-08 में दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी जीता था तब वो भी टीम के हिस्सा थे.
Photo Credit- X/@KuldeepRawat730
इसके बाद साल 2010 में शिखर धवन ने BCCI के हिस्सा बने और उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय खेल के लिए डेब्यू किया.
Photo Credit- X/@KuldeepRawat730
धवन 2004 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे.
Photo Credit- X/@Vicky_Ydv01
इसके अलावा एशिया कप 2014, वर्ल्ड कप 2015, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 और एशिया कप 2018 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
Photo Credit- X/@radhikayad_v
शिखर ने वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियन्स ट्रॉफी समेत ICC tournaments के 27 मैचों में भारत के लिए प्रतिनिधित्व किया.
Photo Credit- X/@Vicky_Ydv01
इस दौरान उन्होंने 50.46 की औसतन और 97.25 के स्ट्राइक रेट से 1312 रन बनाए थे.
Photo Credit- X/@radhikayad_v
शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट में 167 मैच खेलें.
Photo Credit- X/ @Choubisatapesh1
वनडे क्रिकेट में 90 से अधिक स्ट्राइक रेट से 5000 रन बनाए.
Photo Credit- X/ @Choubisatapesh1
साल 2013 में भारत को चैंपियन्स ट्रॉफी दिलाने में शिखर धवन की अहम भूमिका थी.
Photo Credit- x/ @Choubisatapesh1
धवन अपना आखिरी मैच IPL 2024 में पंजाब किंग्स के लिए खेला था, तब वो PBKS के कप्तानी थे.
ये भी देखें
Krishna Janmashtami 2024: कब मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी? यहां जानिए सही तारीख, पूजा विधि से शुभ मुहूर्त तक
Click Here