Swadeshi Mela: बस्तर में स्वदेशी मेला में आएंगे अमित शाह, बाहर से आए व्यापारियों को क्या है उम्मीद 

Chhattisgarh Swadeshi Mela: बस्तर के स्वदेशी मेला में पहुंचे देशभर के व्यवसाईयों की सरकार से अपनी अपनी उम्मीदें हैं. बिहार के भागलपुर से हैंडलूम कपड़ों का तो वहीं उत्तर प्रदेश के भदोही कालीन का स्टॉल लगाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Swadeshi Mela: छत्तीसगढ़ के विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के मौके पर जगदलपुर के लालबाग मैदान में स्वदेशी मेला का आयोजन किया गया है. इस स्वदेशी मेला में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. स्वदेशी मेला में देशभर के अलग-अलग राज्यों से कारीगर और स्वरोजगार करने वाले व्यवसायी पहुंचे हैं.

बस्तर के स्वदेशी मेले में व्यवसाईयों ने लगाए स्टॉल

बस्तर के स्वदेशी मेला में पहुंचे देशभर के व्यवसाईयों की सरकार से अपनी अपनी उम्मीदें हैं. बिहार के भागलपुर से आए मोहम्मद शहजाद हुसैन का हैंडलूम कपड़ों का व्यवसाय है. शहजाद कहते हैं कि बस्तर दशहरा में उनके सामान की खूब बिक्री हो रही है. रात को 2:00 बजे तक ग्राहक उनके स्टॉल पर पहुंचे. हैंडलूम सिल्क साड़ियां और अन्य कपड़े में बेच रहे हैं. बागपत उत्तर प्रदेश से आए मोहम्मद जाकिर हुसैन भी कपड़ों का स्टॉल लगाए हैं.

जाकिर का कहना है कि सरकार स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा दे रही है इसका असर व्यापार पर भी दिख रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उम्मीद है कि स्वदेशी व्यापार को बढ़ाने के लिए और भी कदम उठाए जाएंगे. 

भदोही की कालीन की हो रही है मांग

 उत्तर प्रदेश के भदोही से कालीन लेकर बेचने आए सुखराम कहते हैं कि भदोही की कालीन विश्व प्रसिद्ध है. बस्तर में भी इसकी खूब मांग हो रही है. इस तरह के स्वदेशी मेला ज्यादा से ज्यादा लगाए जाने चाहिए. उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आए केशव राम टेराकोटा के आइटम लेकर पहुंचे हैं. उन्हें भी स्वदेशी मेला में अच्छे व्यापार की उम्मीद है. 

बता दें कि अपने एक दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लाल बाग मैदान में स्वदेशी मेला कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री को लेकर बड़े एलान की उम्मीद की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ेChhattisgarh Swadeshi Mela: स्वदेशी मेला में 65 प्रकार के देशी अचार, बस्तर को रोजगार मिलने और पलायन रुकने की दरकार 

ये भी पढ़ेअमित शाह का बस्तर दौरा: नारियल के पत्तों से सजा मुरिया दरबार, मां दंतेश्वरी की आराधना की भी तैयारी, जानिए क्या होता है मुरिया दरबार?

Advertisement