Amit Shah in Raipur Visit: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार आयोजित होने जा रही डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है. पहले शाह के कल दोपहर रायपुर पहुंचने का शेड्यूल निर्धारित था, लेकिन संशोधित कार्यक्रम के अनुसार वे अब आज रात विशेष विमान से रायपुर आएंगे. मंत्रालय की ओर से इस बदलाव की जानकारी राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन को भेज दी गई है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट मोड में आ गई हैं.
अलर्ट पर अधिकारी
कार्यक्रम में हुए बदलाव ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और सक्रिय कर दिया है. रायपुर जिला प्रशासन, पुलिस, एयरपोर्ट प्रबंधन और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां देर रात तक तैनाती की रणनीति तैयार करने में जुटी रहीं. एयरपोर्ट से लेकर वीआईपी रूट तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. रात में वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग, रूट क्लियरेंस और चेकिंग पॉइंट्स को मजबूत किया जा रहा है. शहर में महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है तथा एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा घेरा और सख्त किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह के आगमन के बाद कल के कार्यक्रमों में भी फेरबदल हो सकता है. हालांकि गृहमंत्री का औपचारिक शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि वे रायपुर में राजनीतिक, संगठनात्मक और प्रशासनिक बैठकों में शामिल होंगे. सुरक्षा एजेंसियों ने शाह के संभावित ठहराव स्थल, बैठक स्थानों और रूट मैप का पुनर्मूल्यांकन शुरू कर दिया है. होटल और कॉन्फ्रेंस स्थल पर सुरक्षा जांच निरंतर जारी है, वहीं इंटेलिजेंस यूनिट को अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं.
गौरतलब है कि डीजीपी कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे, जबकि अंतिम दिन 30 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन सत्र को संबोधित करेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में पूरे देश के शीर्ष पुलिस अधिकारी, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें : DGP-IGP Conference: 60वें डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में PM प्रदान करेंगे पदक, सुरक्षित भारत के रोडमैप पर मंथन
यह भी पढ़ें : DGP IG Conference: रायपुर में PM मोदी की सुरक्षा तैयारियां जोरों पर, राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में इन पर होगी चर्चा
यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन से लेकर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे तक, ग्वालियर के बड़े प्रोजेक्ट्स की डेडलाइन पर सिंधिया की नजर
यह भी पढ़ें : MP के जनसंपर्क विभाग में बिगड़े हालात; CM की नीतियों के खिलाफ हड़ताल, प्रमोशन व पदों को लेकर खींचतान