Ambikapur Nagar Nigam Budget: अम्बिकापुर नगर निगम की नव निर्वाचित टीम की पहली सामान्य सभा बैठक (General Assembly Meeting) कंपनी बाजार स्थित सरगुजा सदन में हुई. जिसके बाद महापौर मंजूषा भगत ने बताया कि, 6 अरब 94 करोड़ 6 लाख रुपए आय के विरुद्ध 6 अरब 96 करोड़ 4 लाख रुपए व्यय का अनुमान पेश किया गया है. निगम को 1 करोड़ 98 लाख 21 हजार रुपए घाटे का अनुमान है. इस दौरान बैठक में शहर के विकास को लेकर विभिन्न मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष में चर्चा हुई. महापौर मंजूषा भगत द्वारा गंगाजल से शुद्धिकरण और महापौर की कुर्सी बदलने के बयान के विरोध में कांग्रेसी पार्षद काली पट्टी बांध कर पहुंचे थे.
विपक्ष ने क्या कहा?
इस दौरान निगम नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने कहा कि निगम चुनाव के पांच महीने का समय बीत चुका है शहर में पेयजल आपूर्ति ठप्प है, सड़कों की हालत चिंताजनक है. वहीं पूरे शहर में सार्वजनिक लाइट की स्थिति ख़राब हो चुकी है. इसे लेकर विपक्ष ने महापौर को ध्यान आकर्षित किया गया इसके साथ उन्हें फंड की व्यवस्था कहा से होगा इसके बारे में बताया गया है उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है आने वाले दिनों में व्यवस्था सुधरेंगी.
दूसरी ओर महापौर मंजूषा भगत ने बताया कि हम घाटे का बजट पेश कर रहे हैं। निगम के पास आय के स्रोत की कमी है. आय का स्रोत बढ़ाने के लिए आने वाले समय में प्रयास किए जाएंगे. इसके साथ ही विकास कार्यों को बजट में शामिल किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि गरीब दुकानदारों के लिए महापौर निधि से गुमटी दिये जाने का प्रावधान किया गया है.
बजट के प्रमुख बिंदु
- 1 हजार सीटर ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए 20 करोड़
- महामाया कॉरिडोर निर्माण के लिए 15 करोड़
- मांगलिक भवन निर्माण के लिए 3 करोड़
- नालंदा की तर्ज पर लाइब्रेरी निर्माण के लिए 11 करोड़ 46 लाख रूपए।
- नगर में स्वच्छता प्रबंधन के तहत डस्टबिन खरीदी के लिए 75 लाख रूपए
- अमृत मिशन 2.0 के तहत पाइप लाइन विस्तार, सुधार कार्य हेतु 100 करोड़ रुपए
- अधोसंरचना मद में एसटीपी निर्माण हेतु 1 अरब 23 करोड़ 73 लाख रूपए।
- गौवंश को सुरक्षित एवं स्वस्थ रखने के लिए बजट में 1 करोड़ रूपए।
- श्रद्धांजलि योजना के तहत 2 हजार की राशि को 5 हजार करने का प्रस्ताव
- कन्या विवाह हेतु 25 हजार रूपए देने भेजा जाएगा प्रस्ताव
बहरहाल अंबिकापुर नगर निगम की नई सरकार बनने के बाद पहली बैठक काफी शांतिपूर्वक दिखा,जहां पक्ष और विपक्ष दोनों आरोप प्रत्यारोप की जगह शहर विकास पर चर्चा करते नजर आए.
यह भी पढ़ें : Ambikapur Nikay Chunav Results 2025: अंबिकापुर में BJP से मंजूषा ने खिलाया 'हाथ' पर फूल, नहीं हुई कांग्रेस की आव'भगत'
यह भी पढ़ें : Ladli Laxmi Yojana: MP में इस दिन मनेगा लाडली लक्ष्मी उत्सव, पूर प्रदेश में शुरु होगा ये अभियान
यह भी पढ़ें : DC vs KKR: दिल्ली vs कोलकाता, किसकी होगी सल्तनत! कौन सा प्लेयर जमाएगा कोटला में रंग, क्या कहते हैं आंकड़े?
यह भी पढ़ें : Padma Awards 2025: मध्य प्रदेश की इन विभूतियों को पद्मश्री पुरस्कार, CM मोहन यादव ने दी बधाई