Ambikapur :हाथियों के झुड ने युवक को कुचल कर मार डाला, इलाके में फैली दहशत

अंबिकापुर के उदयपुर वन परिक्षेत्र व लखनपुर वन परिक्षेत्र में जंगली हाथियों का दो से तीन दल विचरण कर रहा हैं. एक दल में इनकी संख्या 10 से 11 के बीच बताई जा रही है. इतनी ज्यादा संख्या में हाथियों के विचरण करने के कारण आए दिन ग्रामीण क्षेत्र के घरों एवं खेतों को नुकसान पहुंच रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मृतक के साथ चार लोग और थे जो किसी तरह अपना जान बचाकर वहां से भाग निकले. 

Chhattisgarh News : अम्बिकापुर/ सरगुजा (Ambikapur/ Surguja) के उदयपुर वन परीक्षेत्र में जंगली हाथियों (Wild Elephant) के हमलें से एक ग्रामीण की मौत हो गई जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट (High Alert) घोषित कर दिया गया है. वन विभाग के अधिकारी गांव के लोगों को समझा रहे हैं और हाथियों से बचने के लिए उपयोगी सलाह दे रहे हैं

साथ के लोगों ने भागकर बचाई जान

बताया जा रहा है कि मृतक के खेत में जंगली हाथी (Wild Elephant) आ गए थे जिनको भगाने के दौरान वो हाथियों के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. इसके साथ चार लोग और थे जो किसी तरह अपना जान बचाकर वहां से भाग निकले. 

Advertisement

हाथियों का दल कर रहा है विचरण

दरअसल अंबिकापुर के उदयपुर वन परिक्षेत्र व लखनपुर वन परिक्षेत्र में जंगली हाथियों का दो से तीन दल विचरण कर रहा हैं. एक दल में इनकी संख्या 10 से 11 के बीच बताई जा रही है. इतनी ज्यादा संख्या में हाथियों के विचरण करने के कारण आए दिन ग्रामीण क्षेत्र के घरों एवं खेतों को नुकसान पहुंच रहा है. हालांकि वन विभाग के अधिकारी इन हाथियों को जंगल की ओर दिन में धकेल देते हैं लेकिन रात जैसे होती है ये जंगली हाथी दुबारा गांव की ओर आ जाते हैं जिसके कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़े :Gwalior: ग्वालियर आ सकते हैं PM मोदी, इस क्षेत्र में दांव पर है BJP दिग्गजों की साख

बीच मार्ग में लगा दिया जाम

हद तो तब हो गया जब इन हाथियों ने बिलासपुर - रायपुर मुख्य मार्ग में जाम लगा दिया, जिसके कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया. वहीं रात में चलने वाली यात्री बसें भी अब इन जंगली हाथियों से बचने के लिए वन विभाग के चेक पोस्ट में आगे की रास्ता क्लियर करने के बाद ही सावधानी से चल रही है.

Advertisement

वन विभाग ग्रामीणों को कर रहे हैं सतर्क

सरगुजा के जंगलों में प्राय हर वर्ष सितंबर, अक्टूबर और नवंबर के महीने में जंगली हाथियों का दल सक्रिय रहता है जिसे देखते हुए वन विभाग हाथी प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को जंगली हाथियों से बचाव एवं सावधानी पूर्वक रहने की सलाह देते रहते हैं.  जंगलों के लगातार कटने और ग्रामीण क्षेत्र के लगातार विस्तार होने के कारण जंगली हाथी अपने जंगल की ओर से भटक कर मानव बसावट की ओर आकर ज्यादा हमलावर हो रहे हैं जिसके कारण धन-जन की हानि हो रही है.

Topics mentioned in this article