Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अंबागढ़ चौकी थाना परिसर में एक ही परिवार के पांच लोगों ने आत्मदाह की कोशिश की है. परिवार ने गांव के दबंगों पर प्रताड़ित करने और हुक्का पानी बंद करने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत को लेकर परिवार अंबागढ़ चौकी थाना पहुंचा था. जिसके बाद खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश की. जिसे पुलिस के द्वारा रोका गया. पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.
ये है मामला
जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के पांगरी गांव में रहने वाले एक परिवार अपने गांव की दबंग लोगों पर प्रताड़ित करने और हुक्का पानी बंद करने का आरोप लगाया है. ग्राम पांगरी में रहने वाली निर्मला बाई साहू अपनी बहू रामेश्वरी,बेटी और दो मासूम बच्चों के साथ अंबागढ़ चौकी चौकी थाने पहुंची और गांव की कुछ दबंग लोगों पर आरोप लगाते हुए खुद पर पेट्रोल डाल दिया.
ये आरोप लगाए
जिसके बाद थाना स्टाफ और अन्य लोगों ने उन्हें ऐसा करने से रोका. इस दौरान हड़कंप मच गया.परिवार ने आरोप लगाया कि गांव के बाहर व होटल चला कर जीवन यापन करते हैं. वहीं पर अन्य व्यक्ति का होटल खोल दिया है,इसके कारण प्रतिस्पर्धा के चलते गांव के कुछ लोग उनका होटल बंद करना चाहते हैं.
उन पर होटल में शराब परोसने का आरोप भी लगाया गया है. जबकि होटल का संचालन उनके परिवार द्वारा किया जा रहा है. फिर भी गांव में कुछ लोगों के द्वारा उनकी होटल को बंद करने की बात कही गई.
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
इसको लेकर महिला आयोग और अन्य जगह भी शिकायत की गई है. फिर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. नोटिस भी दिया गया है और होटल बंद करने के लिए कहा गया है . गांव में दबंगों के द्वारा दंड भी रखा गया है अगर कोई परिवार से बात करता है तो उन्हें ₹1000 दंड देना होगा. वहीं इसको लेकर परिवार अंबागढ़ चौकी थाने परिसर पहुंचा और खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की.पुलिस ने ऐसा करने से उन्हें रोका और पूरे मामले में फिलहाल जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें Raipur: न्यूड पार्टी के संदिग्ध आयोजक पुलिस हिरासत में, कड़ाई से हो रही है पूछताछ
ये भी पढ़ें राजस्थान के उप मुख्यमंत्री के पीए का ट्रक चोरी, MP पुलिस ने 20 मिनट में ऐसे किया बरामद