छात्रों के लिए खुशखबरी : छत्तीसगढ़ के इस केंद्र में मिल रही है नि:शुल्क कोचिंग, ऐसे मिलेगी एंट्री

CGPSC,High Level Competitive Exam Free Coaching : यदि आप छत्तीसगढ़ से हैं, CGPSC और व्यापम की परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए काम की खबर है. क्योंकि आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए अजाक्स ने नि:शुल्क कोचिंग शुरू की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छात्रों के लिए खुशखबरी ! छत्तीसगढ़ के इस केंद्र में मिल रही है निशुल्क कोचिंग, ऐसे मिलेगी एंट्री.

CGPSC Free Coaching :  छत्तीसगढ़ में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए राहत की खबर है. क्योंकि डॉ.भीमराव अंबेडकर ज्ञान केंद्र ने मुफ्त कोचिंग की पहल शुरू की है. बिलासपुर के अभियंता भवन में ये कोचिंग शुरू की गई है.कोचिंग में CGPSC और व्यापम जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही है. मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन कर, उन्हें अनुभवी शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन दिया जा रहा है.

ऐसे जुटाते हैं, मदद

अजाक्स के नेतृत्व में ये कोचिंग चलाई जा रही है. आपको बता दें "अजाक्स" यानी अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग से जुड़े प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों का संगठन है, जो इस अनूठे पहल को आगे बढ़ा रहा है.  शासकीय विभागों में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी अपनी स्वेच्छा से सहयोग राशि समूह को देते हैं. डॉ. भीमराव अंबेडकर ज्ञान केंद्र की इस पहल की तारीफ हो रही है. इस नि:शुल्क कोचिंग का संचालन अजाक्स के प्रांताध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण भारती और प्रांतीय संगठन सचिव जीतेन्द्र कुमार पाटले के नेतृत्व में किया जा रहा है.

विस्तार पर चल रहा विचार

बिलासपुर के बाद, अजाक्स की योजना इस निःशुल्क कोचिंग सुविधा का विस्तार प्रदेश के अन्य जिलों में भी करने की है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में इसकी सफलता के बाद अब मुंगेली, जांजगीर-चांपा, रायपुर, कोरबा और अन्य जिलों में इस योजना को लागू करने की दिशा में काम किया जा रहा है. यह पहल उन छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो गरीबी के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने का सपना अधूरा मान बैठे थे.

ये भी पढ़ें- MP News : आंखों में पट्टी बांधकर विरोध में उतरी ABVP, हुई जोरदार झड़प, प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप

Advertisement

ऐसे छात्रों को दिया जा रहा प्रवेश

इस निःशुल्क कोचिंग में केवल आर्थिक रूप से अक्षम और वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है. इसमें सामान्य, ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं सम्मिलित हैं. प्रवेश के लिए जाति प्रमाण पत्र, गरीबी रेखा प्रमाण पत्र अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें- Railways : इस रूट की 24 ट्रेनें कैंसिल, इनके रूट में हुआ बदलाव, देखें गाड़ियों की लिस्ट

Topics mentioned in this article