विज्ञापन

Train Accident: चक्रधरपुर रेल हादसे के बाद बदले गए इन ट्रेनों के रूट, कई रेल गाड़ियां हुईं रद्द, देखें अपडेटेड लिस्ट

Today Train Cancelled News: चक्रधरपुर रेल हादसे के बाद बिलासपुर रेलवे मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है.

Train Accident: चक्रधरपुर रेल हादसे के बाद बदले गए इन ट्रेनों के रूट, कई रेल गाड़ियां हुईं रद्द, देखें अपडेटेड लिस्ट

Train Cancelled In Bilaspur: चक्रधरपुर रेलवे मंडल (Chakradharpur Railway) में हुए रेल हादसे के बाद बिलासपुर रेल मंडल (Bilaspur Railway Division) से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के टाइम टेबल और रूट में परिवर्तन किया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों को कैंसिल (Trains Cancelled) भी किया गया है. बता दें कि यह परिवर्तन दक्षिण-पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल में गाड़ी नंबर 12810 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद किया गया है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है या जिनके रूट में बदलाव किया गया है, उनमें कई बड़ी ट्रेनें शामिल हैं. नीचे दी गई सूची में आप इसकी विस्तृत जानकारी पा सकते हैं.

इन ट्रेनों के बदले गए रूट

12262 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जेसीओ (30.07.24) को खड़गपुर-भद्रक-खुर्दा रोड-अंगुल-झारसुगुड़ा रोड-आईबी के माध्यम से

12130 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस जेसीओ (29.07.24) सीनी-केंदुझारगढ़-पुरुलिया-हटिया-नीमडीह-राउरकेला के माध्यम से

12834 हावड़ा-अहमदाबाद जेसीओ (29.07.24) चांडिल-पुरुलिया-हटिया-राउरकेला के रास्ते

18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश जेसीओ (29.07.24) चांडिल-बोकारो स्टील सिटी-गोमो के रास्ते

डीएन ट्रेनें (हावड़ा की ओर) 18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार जेसीओ (28.07.24) राउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते

12859 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा जेसीओ (29.07.24) राउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते

12833 अहमदाबाद-हावड़ा जेसीओ (28.07.24) राउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते

13287 दुर्ग-आरा जेसीओ (30.07.24) वाया राउरकेला-नीमडीह-मुरी-कोडरमा-बोकारो स्टील सिटी-गोमो-आसनसोल के रास्ते

13288 आरा-दुर्ग जेसीओ (29.07.24) आसनसोल-गोमो-बोकारो स्टील सिटी-कोडरमा-मुरी-नीमडीह-राउरकेला के रास्ते

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

 शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट 18110 इतवारी-टाटानगर जेसीओ (30.07.24) बिलासपुर में शॉर्ट टर्मिनेट (बिलासपुर-टाटानगर के बीच रद्द)

18109 टाटानगर-इतवारी जेसीओ (30.07.24) बिलासपुर से शुरू (टाटानगर-बिलासपुर के बीच रद्द)

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

वहीं चक्रधरपुर रेल हादसे को लेकर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. रेलवे ने अलग-अलग लोकेशन के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस हादसे से संबंधित शिकायत या जानकारी के लिए आप इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं...

चक्रधरपुर मंडल के बड़ाबाम्बू स्टेशन के पास 12810 हावड़ा-मुंबई मेल का पटरी से उतरना, हेल्पलाइन नंबर CSMT- 022-22694040, दादर - 9136452387, कल्याण - 8356848078, ठाणे - 9321336747/ 9201979588, बिलासपुर - 9752088444, टाटानगर - 06572290324, चक्रधरपुर - 06587 238072, राउरकेला - 06612501072/ 06612500244, हावड़ा - 9433357920/ 03326382217, झारसुगुड़ा - 06645-272530

यह भी पढ़ें - Rain Alert in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, यहां जाने अबतक कहां कितनी हुई बारिश

यह भी पढ़ें - MCB: प्रेम प्रसंग के चलते हुए हत्या, पत्नी के कहने पर प्रेमी ने पति को उतारा मौत के घाट, फरसे से गला रेता

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close