माओवादियों के खिलाफ कश्मीर की तरह एक्शन प्लान! छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृह सचिव

Anti Naxal Operation: माओवाद के खिलाफ सरकार और प्रशासन लगातार एक्शन ले रही है. सूत्रों की मानें, तो केंद्रीय गृह सचिव छत्तीसगढ़ में हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रायपुर में नक्सल विरोधी अभियान

Anti Naxal Operation in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद और माओवाद के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है. प्रदेश में प्रशासन और सुरक्षा बल लगातार एक्शन ले रहे हैं. इसी क्रम में सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि माओवाद समस्या के खिलाफ छत्तीसगढ़ में बड़ी गोपनीय बैठक हुई है. बारिश के बाद नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन की तैयारी तेज करने पर चर्चा हुई है. नवा रायपुर के निजी रिसॉर्ट में अहम बैठक आयोजित की गई है.

ये अधिकारी बैठक में मौजूद

सूत्रों की मानें, तो छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के डीजीपी, केंद्रीय सुरक्षा बलों के अधिकारी, इंटेलिजेंस एजेंसियों के प्रतिनिधि और नक्सल ऑप्स से जुड़े आलाधिकारी इस खास बैठक में शामिल हुए. केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और आईबी चीफ तपन कुमार डेका इस बैठक को लीड कर रहे हैं. बैठक में वामपंथी उग्रवाद प्रभाग (LWE) के तहत उन बिंदुओं पर खास तौर पर मंथन हो रहा है, जिनके जरिए नक्सलियों पर निर्णायक प्रहार किया जा सके.

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़ में अब तक 6 नक्सली ढेर, संयुक्त ऑपरेशन जारी

नक्सल विरोधी अभियान को आक्रामक बनाने पर चर्चा

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का पूर्ण उन्मूलन करने का टारगेट दिया गया है. बैठक में ऑपरेशन को और आक्रामक बनाने की रणनीति बन रही है. सीमावर्ती राज्यों में माओवादियों की घेराबंदी और खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान को लेकर ठोस निर्णय लिए जाने की संभावना है. बता दें कि 30 जुलाई 2025 को भी ऐसी ही गोपनीय बैठक हुई थी.

ये भी पढ़ें :- Jabalpur News: दो करोड़ रुपये का राशन घोटाला, 11 दुकानदारों पर जांच जारी