Loan Scam: 1.65 करोड़ रुपये के गबन की आरोपी सहायक बैंक प्रबंधक अंकिता पर कसा शिकंजा,  ACB ने किया गिरफ्तार

ACB Action in Jewellery Loan Scam: छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गरियाबंद (Gariaband) जिले में इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) की सहायक प्रबंधक अंकिता पाणिग्रही को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर एक करोड़ 65 लाख रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jewellery Loan Scam: इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) की गरियाबंद (Gariaband) जिले की राजिम (Rajim) शाखा में 1.65 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लोन घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन सहायक प्रबंधक अंकिता पाणिग्रही (Ankita Panigrahi) को ओडिशा (Odisha) के बरगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है.

अंकिता पाणिग्रही पर आरोप है कि उसने साल 2022 में बैंक के खाताधारकों के बंद खातों का दुरुपयोग करते हुए एक करोड़ 65 लाख रुपये के फर्जी ज्वेलरी लोन स्वीकृत किए और इस रकम का गबन कर खुद को लाभ पहुंचाया.

इन धाराओं में दर्ज हुआ अपराध

यह मामला एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में अपराध क्रमांक 01/2023 के तहत दर्ज किया गया है, जिसमें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13 (क), यथा संशोधित अधिनियम 2018 और भारतीय दंड संहिता की धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- BMC ने जनता पर थोपा भारी भरकम टैक्स, कमाई को इन संस्थानों पर लुटाने का चल रहा है खेल, खुलासे पर आक्रामक हुई कांग्रेस

Advertisement

दूसरे व्यक्तियों की भूमिका भी हो रही है जांच

एसीबी ने 8 अप्रैल 2025 को बरगढ़ से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. मामले की जांच कर रही टीम ने बताया कि पूछताछ जारी है और इस आर्थिक अपराध में शामिल कई दूसरे व्यक्तियों की भूमिका भी जांच के दायरे में है.  इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों का मानना है कि आगे की विवेचना से कई और खुलासे होने की संभावना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- MP Government Employees News: एमपी के सरकारी कर्मचारियों के आएंगे अच्छे दिन, 8 साल बाद एक साथ लाखों का होगा प्रमोशन !

Topics mentioned in this article