कौन हैं छात्रा अस्मी खरे, जिन्हें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति भवन से मिला है विशेष आमंत्रण

At Home Invitation: भारत की 79वीं स्वतंत्रता दिवस पर दुर्ग की छात्रा अस्मी खरे को राष्ट्रपति भवन में आयोजित 'एट होम' में विशेष निमंत्रण मिलना बड़ी उपलब्धि है. यह सम्मान केवल उन चुनिंदा युवाओं को दिया जाता है जिन्होंने देश के तकनीकी या सामाजिक विकास में असाधारण योगदा किया हो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Durg student Asmi Khare received special invitation Rashtrapati Bhavan

Independence Day Invitation:  स्वतंत्रता दिवस के 79वीं सालगिरह के ऐतिहासिक दिन दुर्ग की होनहार छात्रा अस्मी खरे को राष्ट्रपति भवन की ओर से विशेष आमंत्रण मिला है. अस्मी खरे को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आगामी 15 अगस्त, 2025 को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित 'एट होम' स्वागत समारोह में भाग लेने का विशेष आमंत्रण मिला है.

भारत की 79वीं स्वतंत्रता दिवस पर दुर्ग की छात्रा अस्मी खरे को राष्ट्रपति भवन में आयोजित 'एट होम' में विशेष निमंत्रण मिलना बड़ी उपलब्धि है. यह सम्मान केवल उन चुनिंदा युवाओं को दिया जाता है जिन्होंने देश के तकनीकी या सामाजिक विकास में असाधारण योगदा किया हो.

ये भी पढ़ें-Horror Video: पार्क में खड़ा ट्रैक्टर बिना ड्राइवर के भागा, सीसीटीवी वीडियो देख छूट रहे पसीने!

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 में 'कोडिंग विजार्ड' के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला आमंत्रण

भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुर्ग की कंप्यूटर साइंस की छात्रा अस्मी खरे को राष्ट्रपति भवन की ओर से मिला प्रतिष्ठित आमंत्रण स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 में उनकी टीम 'कोडिंग विजार्ड' के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला है. उनकी टीम ने सार्वजनिक उपक्रम गेल इंडिया के लिए एक नवाचारी जियो-लोकेशन आधारित अटेंडेंस सिस्टम विकसित किया था.

जियो-लोकेशन बेस्ड अटेंडेंस सिस्टम सीमित इंटरनेट क्षेत्र के लिए किया गया है डिज़ाइन 

गौरतलब है जियो-लोकेशन आधारित अटेंडेंस सिस्टम विशेष रूप से उन क्षेत्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जहां इंटरनेट की उपलब्धता सीमित होती है. यह प्रणाली ऑफलाइन मोड में कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने और आपात स्थिति में त्वरित रिपोर्टिंग की सुविधा प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें-Viral Video: डंडे से पीट-पीटकर 3 बेजुबानों को मारा और बोरे में भरता गया शख्स, रूह कंपा देगा वीडियो

भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुर्ग की कंप्यूटर साइंस की छात्रा अस्मी खरे को यह आमंत्रण स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 में उनकी टीम 'कोडिंग विजार्ड' के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला है. टीम ने गेल इंडिया के लिए जियो-लोकेशन आधारित अटेंडेंस सिस्टम विकसित किया था.

नवाचारी सोच व तकनीकी दक्षता ने अस्मी खरे और टीम की बनाई राष्ट्रीय स्तर पर पहचान 

रिपोर्ट के मुताबिक 'कोडिंग विजार्ड' टीम में अस्मि के साथ यशवर्धन सिंह, विपिन कुमार गौतम, प्रथम साहू, मयंक देशलहरा और जतिन कुंजाम जैसे मेधावी छात्र शामिल मौजूद थे. इन युवाओं की नवाचारी सोच और तकनीकी दक्षता ने राष्ट्रीय स्तर पर उनकी पहचान बनाई है. 

Advertisement

 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी

राष्ट्रपति भवन की ओर से मिले आमंत्रण पर खुशी जाहिर करते हुए अस्मि खरे की है औऱ भारत के 79वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह के एट होम में शिकरत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं. देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें-Ramayan: नितेश तिवारी की 'रामायण' को थियेटर में मिलेंगे दर्शक? लोग आज भी नहीं भूले आदिपुरूष का कसैला स्वाद!

Advertisement