छत्तीसगढ़ में 68 ASI का हुआ प्रमोशन, सब इंस्पेक्टर बनने वालों की DGP ने जारी की सूची

Chhattisgarh Police Promotion: छत्तीसगढ़ में 68 एएसआई प्रमोट होकर सब इंस्पेक्टर बन गए हैं. डीजीपी ने मंगलवार को लिस्ट जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh ASI Promotion List: छत्तीसगढ़ के डीजीपी (Chhattisgarh DGP) ने मंगलवार शाम को एएसआई (सहायक पुलिस उप-निरीक्षक) के प्रमोशन (पदोन्नति) की लिस्ट जारी की है. सूची के अनुसार, 68 ASI प्रमोशन पाकर एसआई (Sub Inspector) बन गए हैं. रायपुर के अतुलेश राय और गैदुराम नवरंग भी ASI से एसआई बन गए हैं.

छत्तीसगढ़ पुलिस मुखिया अरुण देव गौतम ने एएसआई की प्रमोशन लिस्ट पर मोहर लगाई और उसे जारी कर दिया गया है. इस सूची में रायपुर में पदस्थ लक्ष्मी नारायण साहू, रामनाथ चंद्रवंशी, जगदंबा तिवारी, जाम सिंह राजपूत, अखिलेश राय के नाम भी शामिल हैं.

प्रमोशन लिस्ट में और क्या लिखा?

प्रमोशन के लिए जारी लिस्ट में लिखा हुआ है कि योग्यता सूची में सम्मिलित किसी कर्मचारी के खिलाफ अगर विभागीय जांच या आपराधिक प्रकरण की कार्यवाही चल रही है तो पुलिस मुख्यालय को उसकी जानकारी तत्काल भेजी जाए. इतना ही नहीं सूची में यह भी लिखा है कि यदि किसी कर्मचारी के पदोन्नति होने के बाद उनके खिलाफ कोई ऐसी जानकारी मिलती है, जिससे उनकी योग्यता को प्रभावित करती है तो उनका प्रमोशन निरस्त कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गजब MP पुलिस! 8-10 पहले मर चुके दो लोगों पर हुई FIR, पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश

Advertisement