Naxalites Surrender: दंतेवाड़ा में 1.19 करोड़ के इनामी सहित 63 नक्सलियों का सरेंडर, 16 महिलाएं भी शामिल

दंतेवाड़ा में ‘पूना मारगेमः पुनर्वास से पुनर्जीवन’ अभियान से प्रभावित होकर 16 महिला समेत कुल 63 ईनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. इन पर कुल 1 करोड़ 19 लाख 50 हजार रुपये का इनाम था. आत्मसमर्पित माओवादी बस्तर और ओडिशा के विभिन्न इलाकों में सक्रिय थे. यह नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxalites Surrender in Dantewada: दंतेवाड़ा में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में बड़ी कामयाबी मिली है. ‘पूना मारगेमः पुनर्वास से पुनर्जीवन' अभियान से प्रभावित होकर 16 महिला समेत कुल 63 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इनमें 36 नक्सली इनामी हैं, जिन पर कुल 1 करोड़ 19 लाख 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

आत्मसमर्पण (सरेंडर) करने वालों में DVCM रैंक के 7 नक्सली शामिल हैं, जिन पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था. इसके अलावा 5 लाख के 7, 2 लाख के 8, 1 लाख के 11 और 50 हजार के 3 इनामी नक्सली भी सरेंडर करने वालों में शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, आत्मसमर्पित माओवादी दरभा डिवीजन, दक्षिण बस्तर, पश्चिम बस्तर, माड़ क्षेत्र और ओडिशा राज्य में सक्रिय थे. इनमें 18 महिलाएं और 45 पुरुष माओवादी कैडर शामिल हैं.

नक्सलियों ने डीआरजी कार्यालय में पुलिस एवं सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आत्मसमर्पण किया है. 

पुनर्वास नीति के तहत सरकारी देगी सहायता

  • ₹50,000 की तात्कालिक सहायता
  • कौशल विकास प्रशिक्षण
  • कृषि भूमि एवं रोजगारपरक सुविधाएं

सरेंडर करने वाले नक्सली

  • पाकलू उर्फ रैनू उर्फ प्रदीप ओयाम
  • मोहन उर्फ संजय उर्फ आज़ाद कड़ती
  • सुमित्रा उर्फ द्रोपती चापा
  • हुंगी उर्फ अंकिता उर्फ राधिका लेकाम
  • सुखराम ताती
  • पाण्डू मड़काम
  • सोमडू कड़ती उर्फ रिंकू उर्फ परमेश
  • कोसी उर्फ जमुना उईका
  • लखन उर्फ सुरेश मड़कामी
  • सोमारू राम एचाम
  • राजू पुनेम
  • मुड़ा कवासी
  • पोज्जे उर्फ मीना मिड़ियाम
  • आयतु उर्फ संतु मिड़ियाम
  • जोगी मड़काम
  • आयते तामो
  • विदा मुड़ाम
  • देवा मड़काम उर्फ जोन्ना देवा
  • देवा कवासी उर्फ पटेल देवा
  • लखमें नुप्पो
  • पार्वती उर्फ पारो कुंजाम
  • हुंगा मिड़ियाम
  • कोसी मुचाकी
  • अर्जुन तामो
  • भीमे उर्फ रतना वेंजाम
  • रामदास उर्फ रामा करटाम
  • मुके उर्फ रेशमा सोड़ी
  • रमनीलो उर्फ रीता मण्डावी
  • राजू कुंजाम
  • बदरू अपका
  • सरोज कारम
  • हड़मे पोयामी
  • लक्ष्मण उर्फ नरेश आरकी
  • सुमित्रा उर्फ नमी मण्डावी
  • भीमा उर्फ सोमा कड़ती
  • जोगी पोयाम
  • बोमड़ा उर्फ कट्टी वेट्टी कोवासी
  • जोगी उर्फ कुटो मड़काम
  • भीमा उर्फ टक्का नुप्पो
  • कोसा कुहड़ामी
  • हिड़मा गोंचे
  • भीमा कलमू
  • दूला दिरदो
  • नंगा पदाम
  • हड़मा दिरदो
  • हुर्रा उर्फ मसरू सुंडाम
  • केशा अलामी
  • जोगा कोवासी
  • सुदरू मण्डावी
  • देवा उर्फ मेस्सी मरकाम
  • हुंगा कुंजाम
  • जोगा माड़वी
  • देवा कुंजाम
  • हुंगा मण्डावी
  • सोमड़ी पोड़ियाम
  • हुंगा मुचाकी
  • जोगा वेट्टी उर्फ बोड़गे
  • हुंगा बारसे
  • दुड़वा उर्फ राकेश सोरी
  • दिनेश वट्टी
  • कुमारी सुनीता अट्टामी
  • लक्ष्मण उर्फ बोक्का उर्फ सुखदेव तेलाम
  • पाकलू उर्फ भगत कड़ती

इनसे पहले 7 जनवरी को सुकमा जिले में 26 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था. वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ में 1500 से अधिक नक्सली सरेंडर कर चुके हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 2007 में हुए शिक्षाकर्मी भर्ती घोटाले में बड़ा एक्शन, प्रमोशन पाकर बने फर्जी प्रधान पाठक बर्खास्त