Godavari Steel Plant Accident: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र में संचालित हीरा ग्रुप के गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन से शाम चार बजे के बीच हुए इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 घायल हो गए. घटना के बाद फैक्ट्री की मुख्य गेट के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के परिजनों ने वहां सुरक्षा में लापरवाही के आरोप लगाए. वहीं, हादसे के बाद सीएम विष्णु देव साय ने दुख जताया है.
रायपुर के एडीएम उमाशंकर बंदे ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि घटना में जिन 6 लोगों की मृत्यु हुई है, उसकी जानकारी परिजनों को दे दी गई है. घायलों को उपचार के लिए रायपुर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
ऐसे हुआ हादसा
कंपनी प्रबंधन की ओर से मानव संसाधन एवं विकास विभाग के प्रमुख एमएम दार ने बताया कि एक विंग में शटडाउन को लेकर मरम्मत का कार्य चल रहा था. इसी दौरान स्लग का हिस्सा गिरने से हादसा हो गया. हादसे में प्रभावितों को प्रबंधन द्वारा तत्काल रेस्क्यू की करने की कवायत की गई. घायलों को यथाशीघ्र अस्पताल पहुंचाया गया. घटना में कंपनी के गम और एजीएम रैंक के अधिकारी भी घायल हुए हैं.
गोदावरी पावर एवं इस्पात लिमिटेड प्रबंध की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों के दो सीनियर कर्मचारी भी हैं. यहां देखें मृतकों की लिस्ट
- जीएल प्रसन्ना (मैनेजर, शिफ्ट इंचार्ज)
- कलीगोटला प्रसन्ना कुमार (मैनेजर, शिफ्ट इंचार्ज)
- निराकर मलिक (सहायक मैनेजर)
- घनश्याम घोरमड़े (सहायक मैनेजर)
- तुलसीराम भट्ट
- नारायण साहू
घायलों के नाम
- ए चंक्रधर राव
- पवन कुमार बवंकर
- ज्यप्रकाश वर्मा
- दीपेंद्र महातो
- चंद्र प्रकाश पटेल
- मंटू यादव
सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, रायपुर के सिलतरा स्थित फैक्ट्री में हुए दुर्घटना में छः श्रमिकों की मृत्यु और कई श्रमिकों के घायल होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है. जिला प्रशासन को घायलों के इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
ये भी पढ़ें- त्योहार के बीच तीन घरों के बुझ गए चिराग, रील बनाने के चक्कर में नदी में डूबे सागर के तीन युवक