Chhattisgarh News : बैकुंठपुर में महाजन स्टेडियम में 3 फरवरी से 49वां गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हो गया है. इस टूर्नामेंट में पूरे देश से 18 टीमें भाग ले रही हैं. सभी टीमों के खिलाड़ी अपनी मेहनत दिखाने के लिए तैयार हैं. इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 1.50 लाख रुपये और उपविजेता को 75 हजार रुपये का इनाम मिलेगा. एसईसीएल बैकुंठपुर के महाप्रबंधक बी. एन. झा ने बताया कि यह टूर्नामेंट चरचा के लोगों की मेहनत और टीमवर्क का अच्छा उदाहरण है. उन्होंने यह भी कहा कि यह फुटबॉल मैदान भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बन सकता है. एसईसीएल कंपनी ने इस आयोजन में आर्थिक मदद की है और इस बार 1.05 लाख रुपये का योगदान दिया है. इस टूर्नामेंट में 18 टीमों ने भाग लिया है. इनमें से मणिपुर और बस्तर की टीमें पहले ही खेल रही हैं.
दूसरे राज्य से आए खिलाड़ी
बाकी टीमें भी जल्दी ही अपनी मैच शुरू करेंगी. हर दिन स्टेडियम में 1,500 से 20,000 दर्शक आते हैं. फाइनल मैच के दिन दर्शकों की संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है. बक्सर, बिहार से आए खिलाड़ी अभिषेक ने कहा कि वे देशभर में फुटबॉल खेलते हैं लेकिन चरचा में खेलने का अनुभव बहुत खास है. यहां की व्यवस्था और दर्शकों का सपोर्ट उन्हें यहां बार-बार खींच लाता है.
99 लाख से बना था स्टेडियम, यहां खिलाड़ी नहीं, नशेड़ी करते हैं नशे की 'प्रैक्टिस'
खेल मंत्री के गृह जिले का बुरा हाल, ना मैदान ना ही कोच....ओलंपिक के लिए कैसे तैयार होंगे खिलाड़ी?
एक ही मैदान वो भी छिन गया ! भड़के खिलाड़ी तो किसानों ने भी रखी अपनी बात
ये टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट में से एक है. जिला फुटबाल संघ के सचिव डॉ. अशोक विराजी ने बताया कि इतनी छोटी जगह में इतना बड़ा टूर्नामेंट पहले कभी नहीं हुआ. ये आयोजन फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक त्योहार जैसा है. 49वां गोल्ड कप टूर्नामेंट अब शुरू हो चुका है और उम्मीद है कि ये बहुत शानदार रहेगा. जैसे-जैसे मैच होंगे, रोमांच बढ़ेगा. फुटबॉल प्रेमी इसे बहुत अच्छे से एन्जॉय कर रहे हैं.