कोरबा: डिज्नीलैंड मेला में फूड पॉइजनिंग से 3 की मौत, मध्य प्रदेश और यूपी के रहने वाले थे कारोबारी

Food Poisoning: छत्तीसगढ़ के कोरबा में डिज्नीलैंड मेले में यूपी और मध्य प्रदेश के तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. फिलहाल मौत की वजह फूड पॉइजनिंग बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) में डिज्नीलैंड मेला (Disneyland Fair) लगा हुआ है. इस मेले में यूपी और मध्य प्रदेश के तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. वहीं मौत की वजह फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) की आशंका जताई जा रही है. घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र के बुधवारी स्थित डिज्नीलैंड मेले की है.

तीनों कारोबारी ने खाया था चिकन और अंडा

दरअसल, रात करीब तीन बजे तीनों दुकानदार की हालत बिगड़ गई थी, जिसमें से एक की मौत मौके पर हो गई, जबकि दो दुकानदार को पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. बता दें कि तीनों दुकानदार एक साथ बैठकर चिकन और अंडा खाया था. 

मध्य प्रदेश और यूपी के रहने वाले थे कारोबारी

मृतकों की पहचान सोहेल खान, अनिल पांडे और समीर खान के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, तीनों मृतक उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. वहीं इस घटना के बाद डिज्नीलैंड मेले में हड़कप मच गया है.

ये भी पढ़े: 'MP अजब सबसे गजब': केंद्र की नाराजगी के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरा, 23 जिलों में गर्मी की छुट्टियों में बंट रहा था मिड-डे-मील

Advertisement